Move to Jagran APP

Pulwama Encounter: पुलवामा के निहामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, टॉप कमांडर रियाज डार समेत दो आतंकी ढेर

Encounter in Pulwama पुलवामा के काकपोरा से सटे निहामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दरअसल आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं इलाके में घेराबंदी कर तलाशी जारी है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 03 Jun 2024 04:32 PM (IST)
Hero Image
पुलवामा के निहामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह छिपे हुए आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन संभाल ली है और सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी ढेर कर दिए।

मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के निहामा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

पुलवामा स्थित एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी इसके आधार पर सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया। लेकिन तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी, हालांकि अभी तक कितने आतंकी हैं इसका आकलन नहीं लग पाया है। 

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए तैयार पूरा प्‍लान, सुरक्षाबलों की 500 कंपनियों संभालेंगी सुरक्षा का जिम्‍मा

एक्स पर कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।

इसके साथ ही घेराबंदी में कुख्यात आतंकी रियाज डार भी फंसा हुआ है। उसे सरेंडर के लिए मनाने के लिए उसके परिजनों की भी मदद ली गई है। उसके परिजनों को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया गया है और उन्होंने भी उसे हथियार छोड़ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: Jammu Bus Accident: जम्‍मू में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 18 लोग घायल; दो की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।