जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर
Encounter in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में इन दिनों लगातार आतंकी हमला हो रहा है। दक्षिण कश्मीर के लारनू अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं शनिवार सुबह श्रीनगर के खनयार इलाके में भी तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
पीटीआई,श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हल्कन गली के पास हुई। मारे गए दोनों आतंकियों में से एक विदेशी और दूसरा स्थानीय था। अधिकारियों ने कहा कि आतंकियो के समूह की संबद्धता का अभी पता नहीं चल पाया है। ऑपरेशन जारी है।
खनयार में भी हुई मुठभेड़
वहीं शुक्रवार सुबह श्रीनगर शहर के खनयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह शहर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। श्रीनगर के खनयार इलाके में जारी मुठभेड़ में गोली लगने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है
#WATCH | J&K: Two terrorists killed in Halkan Gali forests in Anantnag encounter, a joint operation by Indian Army, Jammu and Kashmir Police & Srinagar Sector CRPF is underway.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/envbGjFt6P
तलाशी के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।बडगाम में भी की थी फायरिंग
शुक्रवार को आतंकियों ने बडगाम जिले के मागम इलाके के मजहामा में दो गैर स्थानीय लोगों पर फायरिंग की थी। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने बडगाम जिले के मागम इलाके के मजहामा में दो गैर स्थानीय लोगों पर फायरिंग की। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से 10 माह के बच्चे सहित 3 की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।