जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खनयार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका
Encounter in Jammu and Kashmir श्रीनगर के खनयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
एजेंसी, श्रीनगर। श्रीनगर शहर के खनयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह शहर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
श्रीनगर शहर के खनयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़..देखें वीडियों pic.twitter.com/HYUogPn3ju
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) November 2, 2024
दुर्घटनावश लगी गोली से सेना के जवान की मौत
वहीं श्रीनगर के चनापोरा इलाके में दुर्घटनावश लगी आग में सेना के एक जवान की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के चनापोरा इलाके में रावलपोरा चौक के पास सड़क खोलने वाली पार्टी ड्यूटी पर तैनात सेना का एक जवान दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया।विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।