दक्षिण कश्मीर के अरिहाल पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक टेररिस्ट मारा गया
दक्षिण कश्मीर के अरिहाल पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों की एक टीम ने एक बहुत ही विशिष्ट इनपुट पर अरिहाल में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर पहुंची छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 09:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Encounter Between Terrorist and Security Forces: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिहाल में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों की एक टीम ने एक बहुत ही विशिष्ट इनपुट पर अरिहाल में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।
अधिकारी ने बताया कि जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
बता दें कि खबर लिखे जाने तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी।