Move to Jagran APP

कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन दहशतगर्द ढेर, LoC पर किया था घुसपैठ का प्रयास

Jammu Kashmir Encounter विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से आतंकियों ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। चुनाव में कुछ ही दिनों का समय है। इसी बीच आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara Encounter) के टंगडार और मच्छल सेक्टर में दो अलग- अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 29 Aug 2024 09:25 AM (IST)
Hero Image
कुपवाड़ा के अंतर्गत एलओसी पर आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश
जेएनएन, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा (Kupwara Encounter) के अंतर्गत नियंत्रण रेखा पर  आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया गया है। ऐसी जानकारी है कि कुपवाड़ा में टंगडार और मच्छल सेक्टर में दो अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में करीब एक महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में दहशतगर्दों ने अपनी नापाक हरकतों को एक बार फिर से अंजाम देना शुरू कर दिया है।

राजौरी में भी हुई मुठभेड़

राजौरी जिले के खवास तहसील में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ बुधवार देर रात संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।

जम्मू-कश्मीर में बढ़ गई हैं आतंकी वारदातें

9 जून को रियासी हमले के बाद से ही जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। उस दौरान शिवखोड़ी से आ रही एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया। इस आतंकी वारदात में 9 श्रद्धालुओं की जान गई थी, जबकि 41 श्रद्धालु घायल हो गए थे। 11 जून को जम्मू संभाग के कठुआ के अंतर्गत एक गांव में आतंकियों ने हमला किया।

हालांकि, सेना के जवानों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। इन आतंकी हमलो के बाद जम्मू-कश्मीर में तत्काल प्रभाव से सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घने जंगलो व पहाड़ों के बीच सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Encounter in Rajouri: राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो संदिग्धों के छिपे होने की आशंका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।