Move to Jagran APP

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, दहशतगर्दों के खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी

Encounter in Bandipora बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबलों को मिली खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने नागमर्ग में तलाशी अभियान शुरू किया था। संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक अभी इलाके में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी है।

By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 12 Nov 2024 01:15 PM (IST)
Hero Image
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ (फाइल फोटो)
पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के नागमर्ग में तलाशी अभियान शुरू किया।

संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चुनौती दी। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जवानों ने भी आतंकियों के गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। मिली जानकारी के मुताबित इलाके में ऑपरेशन जारी है।

जम्मू संभाग में बढ़ा आतंकवाद

जम्मू संभाग को आतंकियों ने एक बार फिर हिंसा की चपेट में लाकर अशांत करने का षड्यंत्र रचा है। मौजूदा वर्ष में संभाग के आठ जिलों में आतंकी कोई न कोई वारदात कर चुके हैं। इन जिलो में आतंकियों ने 14 आम लोगों की हत्या की है।

संभाग के सिर्फ दो ही जिले रामबन और सांबा बचे हैं, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को फटकने नहीं दिया। किश्तवाड़ में आतंकियों ने सात नवंबर को दो वीडीजी सदस्यों की अपहरण कर हत्या कर दी थी।

इन्हीं हत्यारे आतंकियों को मार गिराने के अभियान में रविवार को सेना की स्पेशल फोर्स के पैरा कमांडो नायब सूबेदार राकेश कुमार बलिदान हुए हैं।

किश्तवाड़ में बलिदान हुए थे राकेश कुमार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गए। साथ ही तीन जवान घायल हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि सेना के विशेष बल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) रविवार को बलिदान हो गए।

यह ऑपरेशन दो वीडीजी की हत्या के बाद चल रही गहन तलाशी के बीच हुआ। बलिदान जवान की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में हुई है। भारतीय सेना ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा, धार्मिक समारोह के दौरान गिरी दीवार; 13 लोग घायल

सोपोर में भी हुई थी मुठभेड़

वहीं शनिवार को सोपोर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। मुठभेड़ स्थल पर 22 आरआर और सोपोर पुलिस तैनात थे। सोपोर के रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ हुई थी।

इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एक आतंकी को ढेर कर दिया था। ऑपरेशन जारी है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- जम्मू संभाग को फिर अशांत करने का आतंकियों ने रचा षड्यंत्र, इस साल 18 सुरक्षाकर्मी हुए हैं बलिदान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।