Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora Terror Attack) में हफ्ते भर में दूसरी बार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया है। एक नवंबर को आतंकयों ने बांदीपोरा में मौजूद सेना के कैंप पर आतंकी हमला बोला था। उस दौरान जवानों ने आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया था।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 05 Nov 2024 05:37 PM (IST)
Hero Image
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी (जागरण फाइल फोटो)
एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अतंर्गत बांदीपोरा के केटसन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मंगलवार को बांदीपोरा जिले के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक आतंकी मारा गया।

एक नवंबर को भी किया था हमला

एक नवंबर को बांंदीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला बोला था। उस दौरान जवानों ने आतंकियों का सामना करते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को दुम दबाकर भागना पड़ा।

वहीं, दूसरी ओर पुलिस के अनुसार पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा के बोंगम चोगुल जंक्शन पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस ने 22RR और 92 BN सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक आतंकवादी सहयोगी आशिक हुसैन वानी को गिरफ्तार किया है। उक्त आतंकी से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 7 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं।

बडगाम में मजदूर पर हमला

एक नवंबर को बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग गए। वहीं, उसी दिन बडगाम में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी को अपना निशाना बनाया था। बता दें कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद लगातार कई हमले हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।