नवंबर या दिसंबर? कश्मीर में कब होगी नौवीं तक की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने कर दिया क्लियर
Kashmir 9th Class Exams कश्मीर में नौवीं तक की परीक्षाएं दिसंबर में होंगी। शिक्षा विभाग ने नवंबर-दिसंबर सत्र बहाल किया है। सर्दी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर हीटिंग की व्यवस्था होगी। सैनिक स्कूल मानसबल में सुविधाओं पर बैठक हुई। सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन लगाने का आदेश। कैंसर मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं पर हाई कोर्ट का निर्देश।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। कश्मीर में नौवीं कक्षा तक की परीक्षाएं दिसंबर महीने में होगी। सरकार ने हाल ही में नवंबर-दिसंबर के अकादमिक सत्र को बहाल करने की घोषणा की थी। पहले यह असमंजस बना हुआ था कि परीक्षाएं नवंबर में होगी या दिसंबर में, लेकिन अब यह साफ कर दिया गया है कि परीक्षाएं दिसंबर में होगी।
विद्यार्थियों और अभिभावक से कहा गया है कि उन्हें ठंड के मौसम में घबराने की जरूरत नहीं है परीक्षा केंद्रों में हीटिंग के पर्याप्त प्रबंध किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने कहा है कि अगले साल 10वीं और 12वीं के अकादमिक सत्र को भी नवंबर-दिसंबर में लाया जाएगा। बता दें कि 2022 में जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक समान अकादमिक कैलेंडर को लागू किया था।
सैनिक स्कूल मानस बल में सुविधाओं पर बैठक
मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने सैनिक स्कूल मानसबल प्रबंधन को इस प्रतिष्ठित स्कूल मैं शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी वृद्धि करने के लिए कहा है। उन्होंने सोमवार को श्रीनगर सचिवालय में स्कूल की 38वीं कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
स्कूल प्रबंधन ने बताया यह घाटी में ऐसा पहला आवासीय विद्यालय है। स्थापना 1981 में हुई थी। स्कूल में 480 विद्यार्थियों की क्षमता है। इस वर्ष स्कूल में 1005 विद्यार्थियों ने 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा दी थी। इनमें से 68 दाखिले के लिए चयन किया गया।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में अब नहीं होगी घंटो की बिजली कटौती, बर्फबारी में भी मिलेगी बेहतर सप्लाई; सुधार के लिए हो रहा ये काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।