Samba News: सेना की फायरिंग रेंज के पास मोर्टार शेल फटने से हुआ धमाका... एक युवक की मौत, दूसरा घायल
सांबा के पहाड़ी क्षेत्र सुंब में मोर्टार शेल फटने का मामला सामने आया है। इस धमाके में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। पास ही सेना की फायरिंग रेंज है और उसमें कोई शेल फटा नहीं। स्वजन ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार दोपहर दो युवक घर से ढाई से तीन किलोमीटर दूर जंगल की ओर मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 23 Dec 2023 03:51 PM (IST)
संवाद सहयोगी, सांबा। Mortar Shell Burst Near Army Firing Range Samba: सांबा के पहाड़ी क्षेत्र सुंब में मोर्टार शेल फटने से हुए धमाके में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है।
आशंका जताई जा रही है कि पास ही सेना की फायरिंग रेंज है और उसमें कोई शेल फटा नहीं और इन युवकों ने इसे उठा लिया और उससे यह धमाका हो गया।
स्वजनों ने लगाया ये आरोप
स्वजन का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर को दो युवक घर से ढाई से तीन किलोमीटर दूर जंगल की ओर मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे, देर शाम तक यह युवक लौटे नहीं। इसी बीच एक युवक घायल अवस्था में किसी तरह गांव पहुंचा और उसने लोगों को आपबीती सुनाई।मारे गए युवक की हुई पहचान
ग्रामीणों ने उसे तुरंत घायल युवक को सांबा के जिला अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जम्मू रेफर कर दिया गया। दूसरे युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में वहीं पड़ा था। पुलिस की मदद से इसे सांबा के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है।मारे गए युवक की पहचान 17 वर्षीय पवन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के तौर पर हुई है। गांव का ही युवक 30 वर्षीय रोशन सिंह पुत्र काका सिंह घायल है।
ऐसे हुआ हादसा
यह हादसा एक शेल फटने से हुआ है। कई बार सेना की फायरिंग के दौरान कुछ गोले फटते नहीं। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह हादसा कैसे हुआ। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को भी सेना की ओर से फायरिंग की गई थी परन्तु यह दोनों युवक फायरिंग बंद होने के काफी समय बाद ही जंगल की की ओर गए थे।सूचना मिलते ही देर शाम को एसएसपी सांबा बेनाम तोष, डीएसपी भीषम दुबे, थाना प्रभारी दलजीत सिंह गांव चांडली में पहुंचे और मौके का जायजा लिया।
ये भी पढे़ं- चॉपर, ड्रोन, कमांडो और खोजी कुत्ते... जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे जवान; सर्च ऑपरेशन जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।