'कश्मीर कभी हिस्सा नहीं बनेगा, अपनी दशा पर ध्यान दे पाक', फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा
Jammu Kashmir News गुलमर्ग आतंकी हमले के बाद फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पाकिस्तान को सुनाते हुए कहा कि कश्मीर कभी भी पाक का हिस्सा नहीं बनने जा रहा फिर वह ऐसे क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता।
पीटीआई, श्रीनगर। गुलमर्ग आतंकी हमले के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। नेकां अध्यक्ष ने कहा कि गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती का रास्ता नहीं खोज लेते और इससे जम्मू-कश्मीर की परेशानियां खत्म नहीं हो जातीं।
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग के पास गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले में दो सैनिक और दो सेना के कुली मारे गए। वहीं, हमले में एक अन्य सैनिक और एक कुली घायल हो गए।
अब्दुल्ला ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य में ऐसे हमले होते रहेंगे। आप जानते हैं कि वे कहां से आते हैं और यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता। मैं पिछले 30 सालों से यह देख रहा हूं, निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।
'नहीं बनेंगे पाकिस्तान का हिस्सा'
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं। तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारे भविष्य को बर्बाद करने के लिए? हमें और गरीब बनाने के लिए?
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अशांति फैलाने के बजाय, पाकिस्तान को अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए और अपनी बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा वे खुद तो बर्बाद हो ही रहे हैं, साथ ही हमें भी बर्बाद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- तो ये है आतंकियों का अगला टारगेट! द्रास-कारगिल के रास्ते आतंक का नया चैनल खोलने की साजिश; 150 से अधिक घुसपैठ की सूचना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।