Move to Jagran APP

'आतंकवादी कैसे क्षेत्र में घुसपैठ करने में सफल रहे', सीमा सुरक्षा पर Farooq Abdullah ने उठाए सवाल

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) चिनाब घाटी के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने इलाके में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों को चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आखिर 200 से 300 आतंकवादी इलाके में कैसे घुसपैठ करने में सफल रहे। ये आतंकी कहां से आए कैसे आए कुछ तो गड़बड़ी है।

By amit mahi Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 12 Aug 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
सीमा सुरक्षा पर Farooq Abdullah ने उठाए सवाल।
संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चिनाब घाटी के दौरे के पहले ही दिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही उनको आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा।

200 से 300 आतंकी क्षेत्र में घुसपैठ करने में कैसे सफल रहे- फारूक अब्दुल्ला

दौरे के दौरान बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों को लेकर गहरी चिंता जताते हुए डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने केंद्रीय सरकार से सवाल किया कि 200 से 300 आतंकवादी कैसे क्षेत्र में घुसपैठ करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये आतंकी कैसे आए, कहां से आए हैं, कुछ गड़बड़ी है। सुरक्षा में संभावित चूक का शक जाहिर करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कौन मारा जा रहा है, हमारे कर्नल, मेजर और सैनिक। यह सब कैसे हो रहा है?

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही जम्मू पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ की तेज, होटल और धर्मशालाओं पर भी है पैनी नजर

देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं- फारूक अब्दुल्ला

केंद्र सरकार को पूरे देश को इसका जवाब देने की मांग करते हुए फारूक ने कहा कि बांग्लादेश की सीमा भी अब सुरक्षित नहीं रही, जिससे देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं, दौरे के दौरान डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने छात्रु के पसरकूट में पार्टी नेता प्यारे लाल शर्मा के बेटे कमलेश शर्मा के विवाह समारोह में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: अनंतनाग में आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने तेज किया तलाशी अभियान, मुठभेड़ में दो जवान हुए थे बलिदान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।