जम्मू-कश्मीर में चुनाव जीतने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने फिर अलापा पाकिस्तानी राग, इस बार क्या बोल गए?
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में चुनाव के नतीजे आ गए हैं। परिणामों के कुछ समय बाद पाकिस्तान से बातचीत के सवाल पर फारूक (Farooq Abdullah Speaks on Pakistan) ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बातचीत तय करना हमारा नहीं केंद्र का काम है। लेकिन हम भाईचारा चाहते हैं। हमें अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को सार्क फिर से शुरू करना चाहिए।
एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है। अब केंद्रशासित प्रदेश में नेकां और कांग्रेस सरकार बनाने में जुटी है। इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान से लेक तमाम मुद्दों पर बोलते नजर आए हैं।
शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से पाकिस्तान से बातचीत से जुड़े सवाल पर फारूक ने कहा कि यह तय करना कि पाक के साथ बातचीत शुरू करना या नहीं यह हमारा काम नहीं है। यह केंद्र का काम है। नेकां अध्यक्ष ने कहा कि हम भाईचारा चाहते हैं। हमें अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए।
सरकार SAARC को फिर से शुरू करे: फारूक
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार सार्क को फिर से शुरू करेगी ताकि हम खुशी से रह सकें। हम इन देशों के बड़े भाई हैं। इजरायल विवाद पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत-फलीस्तीन, दो-राज्य फॉर्मूले का सबसे बड़ा समर्थक था। अमेरिका को भी यह समझना चाहिए। अमेरिका हमेशा चाहता है कि उनके लिए एक जगह होनी चाहिए ताकि वे मध्य पूर्व पर अधिकार रख सकें।#WATCH | Srinagar, J&K: National Conference President Farooq Abdullah says, "...It is not our job, it is the Centre's job (to decide whether to initiate talks with Pakistan or not)...We want brotherhood. We should have good relations with all our neighbours. I hope the Indian… pic.twitter.com/wkFihfKED6
— ANI (@ANI) October 11, 2024
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर इजरायल नहीं भी होता तो भी वे इजरायल की स्थापना कर लेते। मैं उनसे और भारत सरकार से अनुरोध करूंगा कि वे उनसे बात करें और इन युद्धों को खत्म करें।
सरकार बनाने को लेकर क्या बोल फारूक
वहीं, जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश करने को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इंडी गठबंधन इसके लिए राजभवन से समय मांगेगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एलजी (घाटी में) आ रहे हैं। हम कल समय मांगेंगे और समर्थन पत्र पेश करेंगे तथा नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख मांगेंगे।उन्होंने उम्मीद जताई कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन, जिसमें सीपीआई (एम) भी शामिल है, को समय मिलेगा ताकि हम अपने मित्रों को समारोह में शामिल होने के लिए सूचित कर सकें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।