श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सैकड़ों बच्चे
श्रीनगर के कुर्सू राजबाग क्षेत्र में गुरुवार दोपहर मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लग गई। स्कूल में आग लगने से चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। सैकड़ों स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर के कुर्सू राजबाग क्षेत्र में गुरुवार दोपहर मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लग गई। स्कूल में आग लगने से चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। सैकड़ों स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
स्कूल की ऊपरी मंजिल जलकर खाक
श्रीनगर के डिवीजनल फायर ऑफिसर जोरावर सिंह ने गुरुवार को बताया कि श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग से इमारत की पूरी ऊपरी मंजिल जलकर खाक हो गई, लेकिन छात्रों और शिक्षकों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
मुख्यालय के डिवीजनल फायर ऑफिसर सिंह ने एएनआई से बताया कि हमें दोपहर 12:31 बजे आग लगने की सूचना मिली। जब हम पहुंचे तो मुस्लिम पब्लिक स्कूल की ऊपरी मंजिल में आग लग चुकी थी।छात्रों और शिक्षकों को निकालने की प्रक्रिया चल रही थी। हमने आग में फंसे किसी छात्र की जांच के लिए तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद हमने अपना अभियान शुरू किया।
श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लगने के बाद बच्चों की रोते बिलखते हुई तस्वीरें सामने आई हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें- Kashmir University की कुलपति बोलीं- मेरी गाड़ी पर हुआ आतंकी हमला, पुलिस ने किया इनकार#WATCH | Srinagar, J&K: Fire broke out in Muslim Public school in Kursoo Rajbagh, Srinagar. Fire tenders on the spot. pic.twitter.com/H6uGGlwz0h
— ANI (@ANI) November 14, 2024