पहले जय श्री राम का नारा, फिर ली संस्कृत में शपथ; भगवा साफा बांधे कुछ ऐसा था शगुन परिहार का अंदाज
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को शपथ ग्रहण कर ली। प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली जबकि किश्तवाड़ से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाली शगुन परिहार (Shagun Parihar Oath) ने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण किया।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को शपथ ग्रहण कर ली। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की ओर से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली, तो वहीं किश्तवाड़ से भाजपा की टिकट पर चुनाव जितने वाली शगुन परिहार (Shagun Parihar) ने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण किया।
शगुन परिहार ने संस्कृत में ग्रहण किया शपथ
शगुन परिहार जब शपथ (Shagun Parihar Oath) लेने के लिए उठीं तो हर कोई उन्हें देखते ही रह गया। शगुन ने भगवा साफा पहने विधानसभा के भीत सबसे पहले 'जय श्री राम' के नारे का उद्घोष किया फिर शपथ लेने आगे बढ़ीं।यह भी पढ़ें- गांदरबल आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली, मजदूरों के कैंप को निशाना बनाने का कारण भी बताया
शगुन परिहार के संस्कृत में शपथ लेता देख हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर शगुन परिहार के शपथ ग्रहण समारोह की वीडियो वायरल हो रहा है। शगुन परिहार के शपथ ग्रहण वाली वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
आतंकी हमले में हो गई थी पिता-चाचा की मौत
एक नवंबर, 2018 को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में भाजपा विधायक शगुन परिहार (Who is Shagun Parihar) के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा तथा भाजपा नेता अनिल परिहार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
शगुन परिहार ने पिता को खोने के बाद राजनीति में कदम रखी है और किश्तवाड़ से भाजपा की टिकट पर विधानसभा पहुंची हैं। शगुन इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहीं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।