Lok Sabha Elections: जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM अब्दुल्ला ने क्यों कहा? अनुच्छेद 370 हटने से लोग खुश तो BJP को करें वोट
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि अगर लोग अनुच्छेद 370 हटने से खुश हैं तो भाजपा को वोट करें। लेकिन अगर नहीं है तो उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशियों को ही वोट करना चाहिए। इस दौरान अब्दुल्ला से इंडिया ब्लॉक को लेकर के भी सवाल किया गया। पढ़ें उन्होंने क्या कहा?
पीटीआई, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah) ने गुरुवार को कहा कि अगर लोग अनुच्छेद 370 ( Article 370) के निरस्त होने से खुश हैं। जिसने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा दिया था तो उन्हें भाजपा (BJP News) को वोट देना चाहिए।
एक पार्टी कार्यक्रम में पूर्ववर्ती राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को फैसला करना चाहिए और दिल्ली (Delhi News) को एक संदेश भेजना चाहिए। अगर जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त, 2019 के फैसले से संतुष्ट हैं तो उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट नहीं देना चाहिए।
लोग चुनाव में सोच-समझकर करेंगे वोट-उमर अब्दुल्ला
उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर वे अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से नाखुश हैं तो उन्हें बाहर आना चाहिए और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए। 5 अगस्त, 2019 को, केंद्र ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया और जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir News) और लद्दाख (Ladakh News) में विभाजित कर दिया। दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने इस कदम को बरकरार रखा था। अब्दुल्ला ने यह भी उम्मीद जताई कि लोग चुनाव में सोच-समझकर वोट करेंगे।नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि फैसला मतदाता को करना है। जिस तरह से हमें धोखा दिया गया और अपमानित किया गया। यदि किसी अन्य माध्यम से नहीं तो कम से कम, हमें अपने वोटों के माध्यम से अपनी आवाज उठानी चाहिए। यह श्रीनगर (Srinagar News) में मतदाताओं के लिए एक बड़ा अवसर है।
मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस का एक विनम्र कार्यकर्ता-पूर्व सीएम
यह पूछे जाने पर कि क्या वह केंद्र शासित प्रदेश के बाहर विपक्षी इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) के लिए प्रचार करेंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाहर प्रचार करने वाला मैं कौन होता हूं? मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस का एक विनम्र कार्यकर्ता हूं। मेरी जिम्मेदारी (कश्मीर में) तीन सीटों के प्रति है।नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए और जम्मू में दो सीटों पर कांग्रेस की मदद करने के लिए।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: गुलाम नबी आजाद और DPAP पार्टी का क्या है राजनीतिक भविष्य? इस सीट का चुनाव परिणाम कर देगा तय
उन्होंने कहा लद्दाख में जिस तरह से हालात बन रहे हैं। हमें वहां भी जीत की उम्मीद है। मेरा जम्मू-कश्मीर के बाहर चुनाव प्रचार करने का कोई इरादा नहीं है। अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉफ्रेंस जम्मू और उधमपुर-कठुआ सीटों पर कांग्रेस (Congress News) उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।