Formula-4 Car Show: श्रीनगर में पहली बार हुआ कार शो, हवा की रफ्तार से दौड़ी फॉर्मूला-4 कारें; PM मोदी भी हुए मुरीद
Formula-4 Car Show जम्मू कश्मीर के श्रीनगर ने इतिहास रच डाला है। पहली बार यहां कार शो का आयोजन किया गया। पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए करियर विकल्पों को प्रोत्साहित करने के लिए जम्मू कश्मीर के इतिहास में पहली बार फॉर्मूला-4 कार शो हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर में फॉर्मूला-4 कार शो के आयोजन की सराहना की।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Formula-4 Car Show: विश्व प्रसिद्ध डल झील किनारे रविवार को फॉर्मूला-4 कार शो में रफ्तार, रोमांच और हैरतअंगेज करतबों ने युवाओं का जोश बढ़ाया। पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए करियर विकल्पों को प्रोत्साहित करने के लिए जम्मू कश्मीर के इतिहास में पहली बार फॉर्मूला-4 कार शो हुआ।
इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में करीब 1.7 किमी लंबी फॉर्मूला-4 कार रेस में पेशेवर चालकों ने ललित घाट से नेहरू पार्क तक करतब दिखाए। सुबह 10 बजे शुरू हुआ शो दोपहर दो बजे समाप्त हुआ।
ड्रिफ्टिंग के दिखाए डेमो
इवेंट के दौरान जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स की टीम स्टंट ने ड्रिफ्टिंग के डेमो दिखाए। इसका आयोजन पर्यटन विभाग के सहयोग से फॉर्मूला 4 और इंडियन रेसिंग लीग ने किया था। लोगों को रोमांचित करने के लिए जेके मोटरस्पोर्ट्स की टीम के सदस्य भी उत्साहित दिखे।उनके अनुसार ऐसे शो न केवल युवाओं को इस खेल में आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे बल्कि कश्मीर में एडवेंचर टूरिज्म को लाभ पहुंचेगा। चालकों ने युवाओं के साथ कार स्पोर्ट्स के बारे में अनुभव साझा किया। आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन केवल गति और प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं है बल्कि एकता का उत्सव है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।