Move to Jagran APP

डल झील की खूबसूरती को लगेंगे चार चांद, प्रकृति के सुंदर नजारों का लेंगे मजा; 4 डल लेकफ्रंट परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

डल झील की खूबसूरती को चार चांद लगाती श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चार डल लेकफ्रंट परियोजनाओं का उपराज्यपाल ने उद्घाटन किया। डल झील सनसेट प्लाजा शालीमार में इको पार्क बडियारी चौक से निशात बाग तक बुलेवार्ड रोड के दाईं ओर के वाकवे का 9.30 किमी लंबा हिस्सा और निशात से नसीम बाग तक उत्तरी फोरशोर रोड लेकफ्रंट परियोजना (Four Dal Lakefront Projects) का चरण-1 लोगों को खुशी प्रदान करेगा।

By naveen sharmaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 02:02 PM (IST)
Hero Image
डल झील की खूबसूरती को लगेंगे चार चांद
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Dal Lake in Srinagar: डल झील की खूबसूरती को चार चांद लगाती श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चार डल लेकफ्रंट परियोजनाओं का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डल लेकफ्रंट परियोजनाएं झीलों और नदियों के साथ श्रीनगर शहर के ऐतिहासिक सामाजिक संबंधों को पुनर्जीवित करने और जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

ये हैं चार डल लेकफ्रंट परियोजनाएं

उपराज्यपाल ने कहा कि अविश्वसनीय रूप से सुंदर डल झील सनसेट प्लाजा, शालीमार में इको पार्क, बडियारी चौक से निशात बाग तक बुलेवार्ड रोड के दाईं ओर के वाकवे का 9.30 किमी लंबा हिस्सा और निशात से नसीम बाग तक उत्तरी फोरशोर रोड लेकफ्रंट परियोजना (Four Dal Lakefront Projects)  का चरण-1 लोगों को खुशी प्रदान करेगा।

सान्निध्य में बैठ प्रकृति के सुंदर नजारों का लेंगे मजा

आज जनता को समर्पित परियोजनाएं शहर का सबसे शांत और सुंदर आकर्षण होंगी। यह सुविधाएं प्रकृति के सान्निध्य में बैठ प्रकृति के सुंदर नजारों का मजा लेने का अवसर प्रदान करेंगी।पैदल यात्री पथ, साइकिल चलाने की सुविधा और डल झील के आसपास खुली जगह नागरिकों और पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाएगी।

80 करोड़ की लागत से तैयार होगा डल लेक सनसेट प्लाजा

डल झील के आस पास 1000 वर्ग मीटर से अधिक के खुले क्षेत्र में बुलेवार्ड रोड पर निर्मित डल लेक सनसेट प्लाजा 80 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है। इसमें लोगों के बैठने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग सुविधा, रंग बिरंगी रोशनी की व्यवस्था और लैंडस्केपिंग की गई है। श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्थानीय स्टार्ट-अप के माध्यम से प्लाजा में फूड कियोस्क शुरू करने की भी योजना बनाई है।

डल झील क किनारे बनाया जाएगा ईको पार्क

शालीमार, फोरशोर रोड पर इको पार्क, जम्मू और कश्मीर झील संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 1.97 करोड़ रुपये की लागत से अमृत मिशन के तहत श्रीनगर नगर निगम के साथ मिलकर विकसित किया गया है। यह इको पार्क डल झील के किनारे के आसपास के सौंदर्य आकर्षण को बढ़ाते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जीवंत स्थान प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें- डल झील में जलकर खाक हुईं छह हाउसबोट, अब सुरक्षा प्रबंधों पर उठने लगा सवाल; जिंदा जले थे तीन विदेशी पर्यटक

14.19 करोड़ रुपये की लागत से बडियारी चैक से निशात बाग तक बुलेवार्ड रोड के दाईं ओर के वाकवे के 9.30 किमी के हिस्से को सार्वभौमिक पहुंच, बैठने और सार्वजनिक प्लाजा और अन्य सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: कुलगाम में 20 घंटे तक चली सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।