कश्मीर में आसमान से बरसी चांदी! गुलमर्ग-साधना टॉप में ताजा बर्फबारी, घाटी ने ओढ़ी सफेद चादर; देखें Photo Gallery
कश्मीर घाटी (Kashmir Snowfall) में आज जगह-जगह बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है। अभी तक यहां दो इंच बर्फ जमा हो चुकी है और तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम है। साधना टॉप पर लगभग 4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। उधर पीर की गली में भी हल्की बर्फबारी हुई है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। गुलमर्ग इस समय गुलजार हो गया है। दरअसल, पर्यटकों के आवागमन के साथ-साथ यहां आज ताजा बर्फबारी हुई है। अब तक दो इंच बर्फ जमा हो चुकी है। यहां के तापमान की बात करें तो तापमान की बात करें तो फिलहाल 5 डिग्री सेल्सियस से कम है।
आइए देखते हैं बर्फबारी की सुंदर तस्वीरें-
पर्यटकों से गुलजार हुआ गुलमर्ग
बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक
साधना टॉप पर लगभग 4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, क्षेत्र में बर्फबारी जारी है।
पीर की गली में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। (Courtesy: Azhar Bhat) जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की वजह से जम्मू आने वाली कई फ्लाइट्स रद कर दी गई हैं। रविवार सुबह दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान अपने निर्धारित समय से दस मिनट की देरी पर 8.55 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर उतारा।
उसके बाद आसमान में धुंध ज्यादा छाने से एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने लगी। ऐसे में एयरपोर्ट पर विमानों को उतारने में जोखिम को देखते हुए लेह से आने वाला एयर इंडिया का सुबह 9.40 बजे आने वाला विमान जम्मू नहीं आया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।