G-20 Summit 2023: दक्षिण भारत के फिल्म स्टार रामचरण के साथ नाटू-नाटू पर थिरके कोरिया के राजदूत
G-20 Summit 2023 जी-20 सम्मेलन में दक्षिण भारत के फिल्स स्टार रामचरण के साथ मंच पर भारत में कोरियाई राजदूत चांग-जेबोक नाटू-नाटू पर थिरकते नजर आए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मेलन में भाग लेने आए सभी मेहमानों के स्वागत में रात्रिभोज का भी आयोजन किया।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 23 May 2023 08:39 AM (IST)
श्रीनगर, नवीन नवाज: कश्मीर की खूबसूरती किसी को भी झूमने पर मजबूर कर सकती है और यह सोमवार को उस समय देखने को मिला जब दक्षिण भारत के फिल्म स्टार रामचरण के साथ मंच पर भारत में कोरियाई राजदूत चांग-जेबोक नाटू-नाटू पर थिरकते नजर आए। शाम होते ही जब डल झील के किनारे जम्मू कश्मीर के लोक कलाकारों ने अपने नृत्य और संगीत का जादू बिखेरा तो कई विदेशी मेहमान उनके साथ ताल से ताल मिलाते हुए नाचते नजर आए।
मेहमानों के स्वागत में कलाकारों ने कुड नृत्य किया पेश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मेलन में भाग लेने आए सभी मेहमानों के स्वागत में रात्रिभोज का भी आयोजन किया। जी-20 में भाग लेने प्रतिनिधि सुबह जब केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके स्वागत में जम्मू संभाग के डोडा-किश्तवाड़ के लोक कलाकारों ने कुड नृत्य पेश किया। मंत्री भी इससे प्रभावित हुए और उन्होंने एक लोक कलाकार से उसका वाद्य यंत्र तुरही (कैल) लेकर बजाई।
दोपहर बाद जब शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआइसीसी) में फिल्म पर्यटन पर चर्चा हो रही थी तो उसमें दक्षिण भारत के सुपर स्टार रामचरण भी शामिल थे। रामचरण ने आरआरआर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और इसी फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने पूरी दुनिया में धूम मचाते हुए आस्कर जीता है। जब वह मंच पर चर्चा कर रहे थे तो नाटु नाटु का जिक्र हुआ।
बस फिर क्या था, सम्मेलन में मौजूद कई लोगों ने तालियां बजाकर नाटु नाटु गाने का प्रयास किया तो मंच पर रामचरण व उनके साथ मौजूदा विदेशी प्रतिनिधियों के पैर भी थिरक उठे। उनके साथ दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग लाई बाक भी थिरकते दिखे।
शाम होते ही डल झील के किनारे विदेशी मेहमानों के स्वागत में जम्मू कश्मीर के लोक कलाकारों ने जब प्रदेश की रंगांरग संस्कृति से उन्हें रुबरू कराते हुए सूफी संगीत, डोगरी नृत्य, कश्मीरी नृत्यु रौफ पेश किया तो कई मेहमान उठकर कलाकारों संग थिरकने पहुंच गए।
Fact Check : नेपाल के बीरगंज बाजार स्थित क्लॉक टावर को श्रीनगर का बताकर किया जा रहा वायरल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।