G-20 Summit: कड़ी सुरक्षा के बीच जी-20 सम्मेलन की शुरुआत, चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात; विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंचे श्रीनगर
G-20 Summit: तीन दिन चलने वाले जी-20 सम्मेलन में 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विदेशी मेहमान सम्मेलन के अंतिम दिन ग्रीष्मकालीन राजधानी के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने के अलावा मुगलकालीन बागों की भी सैर करेंगे।
श्रीनगर, डिजिटल डेस्क। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज यहां शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एसकेआइसीसी में जी-20 पर्यटन कार्यसमूह का सम्मेलन हुआ है। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में जी-20 सदस्य राष्ट्रों में 17 और आमंत्रित अतिथि देशों में से आठ राष्ट्रों समेत कुल 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कश्मीर घाटी में वर्ष 1986 के बाद यह अपनी तरह का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। डल झील में नौंसेना का मार्कोस दस्ता और सीआरपीएफ के वाटर विंग के जवान तैनात किए गए हैं।
वैश्विक संकटों के बीच भारत ने जी 20 को अवसर के रूप में देखा है - जी20 शेरपा अमिताभ कांत
जी20 सम्मेलन में बैठक के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि भारत ऐसे समय में जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है जब वैश्विक स्तर पर काफी उथल-पुथल चल रही है। इन वैश्विक संकटों के बीच भारत जी 20 को एक अवसर के रूप में देखता है। उन्होंने कहा पीएम मोदी के अनुसार भारत की जी 20 अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक और कार्रवाई उन्मुख होगी।
India is hosting the G20 presidency at a point in time when there is a lot of global turbulence. Amid all these crises, India sees the G20 as an opportunity & as the PM has said that India’s G20 presidency will be inclusive, decisive, and will be action-oriented: G20 Sherpa… pic.twitter.com/nKCbyZ57Lq
— ANI (@ANI) May 22, 2023
इको, फिल्म और एडवेंचर टूरिज्म के साथ विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी करनी है वृद्धि
G20 बैठक में सम्मेलन के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने पर्यटन पर बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस साल करीब 2 करोड़ पर्यटक केंद्र शासित प्रदेश आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा विचार न केवल इको-टूरिज्म, फिल्म टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ाने का है बल्कि हमें जम्मू-कश्मीर में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि करना है और जी 20 की बैठक इस ओर ध्यान आकर्षित करेगी।
J&K is an important tourism destination. We expect around 20 million tourists to visit J&K this year. But the idea is to increase the value in terms of eco-tourism, film tourism, and adventure tourism, not only that but also to increase the number of foreign tourists coming to… pic.twitter.com/KheMNL6tyP
— ANI (@ANI) May 22, 2023
फिल्म निर्माण के लिए बेहद अनुकूल है जम्मू कश्मीर, जी 20 बैठक से रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
G20 के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक शांति, प्रगति और समृद्धि का संदेश देगी, जिसमें पर्यटन एक प्रमुख चालक है। उन्होंने कहा कि यह बैठक संस्कृति और फिल्म निर्माण के लिए बेहद अनुकूल है। इस बैठक से कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन होगा।
#WATCH | This G20 Tourism Working Group meeting will spread the message of peace, progress, and prosperity, with tourism being a key driver, particularly for culture and filmmaking. The essential aspect of this meeting will lead to greater and greater job creation in Kashmir.… pic.twitter.com/9FzGTVdWSo
— ANI (@ANI) May 22, 2023
G-20 में RRR फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड पुरस्कृत नाटू-नाटू गाने की धुन पर थिरके साउथ के सुपरस्टार राम चरण
अभिनेता राम चरण ने कहा कि कश्मीर में वह 1986 से आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने गुलमर्ग और सोनमर्ग में बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक जादुई जगह है। यहां की प्रकृति हर किसी का ध्यान खींचती है। यही नहीं उन्होंने अपनी फिल्म RRR के ऑस्कर अवॉर्ड से पुरस्कृत गाने नाटू-नाटू पर भी डांस किया।
#WATCH | J&K: Actor Ram Charan dances to the tunes of Naatu Naatu song from RRR movie, in Srinagar. pic.twitter.com/9oZ8c9sYBY
— ANI (@ANI) May 22, 2023
कश्मीर आने पर होता है जादुई एहसास, 1986 से पिता कर रहें हैं बड़े पैमाने पर शूटिंग - राम चरण
G20 बैठक में अभिनेता राम चरण ने बताया कि कश्मीर ऐसी जगह है, जहां वह 1986 से आ रहे हैं। मेरे पिता ने गुलमर्ग और सोनमर्ग में बड़े पैमाने पर शूटिंग की है। राम चरण ने यह भी बताया कि 2016 में उन्होंने इस सभागार में भी शूटिंग की है। इस जगह में कुछ जादुई है, यह कश्मीर में आने का ऐसा असली एहसास है। यहां की प्रकृति हर किसी का ध्यान खींचती है।
#WATCH | Kashmir is that kind of a place, I have been coming here since 1986, my father shot extensively here in Gulmarg and Sonamarg. Ive shot in this auditorium in 2016. This place has something magical, it is such a surreal feeling coming to Kashmir, it draws the attention of… pic.twitter.com/jtHyp9OdVr
— ANI (@ANI) May 22, 2023
फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से अच्छी जगह नहीं: G20 के शेरपा अमिताभ कांत
G-20 Summit 2023: जी-20 सम्मेलन जी20 के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती। हम (केंद्र) फिल्मों की शूटिंग और स्थानों की शूटिंग में सहायता प्रदान करने के लिए अपने रास्ते से हट जाएंगे और किसी अन्य हिस्से से कश्मीर में फिल्म गंतव्य को स्थानांतरित करने में मदद करेंगे।
G20 सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे साउथ के सुपरस्टार रामचरण, श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत
G20 सम्मेलन श्रीनगर में शुरू हो गया है। इसी के चलते दक्षिण के सुपरस्टार राम चरण भी श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर उनका पगड़ी पहना के स्वागत हुआ। वह G20 बैठक के फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में शामिल होंगे। सम्मेलन में फिल्म पर्यटन और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन पर चर्चा होगी।
G-20 Summit 2023: प्रतिनिधियों का पहला काफिला पहुंचा श्रीनगर
G-20 Summit 2023: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जी20 प्रतिनिधियों का पहला काफिला तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंच गया है।
G-20 Summit: बैठक में इस बार आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की भागीदारी होगी सबसे अधिक
G-20 Summit 2023: तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग में सभी आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की भागीदारी गुजरात के कच्छ के रण और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित पिछली दो बैठकों की तुलना में सबसे अधिक होगी।
G-20 Summit 2023: मेहमानों के स्वागत में कश्मीरी लोकनर्तकियों ने नृत्य किया पेश
G-20 Summit 2023: ललित ग्रैंड होटल में मेहमानों के स्वागत में कश्मीरी लोकनर्तकियों ने कश्मीर के मशहूर लोकगीत कराल कूरी काला करेई कुसमन पर कश्मीरी नृत्य रौफ पेश किया।
G-20 Summit 2023: केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी और अमिताभ कांत पहुंचे श्रीनगर
G-20 Summit 2023: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ अमिताभ कांत जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए 122 डेलगेट एयर एशिया की एक चार्टड विमान सेवा के जरिए दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत जी-20 की संयुक्त सचिव भावना सक्सेना और जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त महानिदेशक सुरक्षा और मंडलायुक्त कश्मीर व पर्यटन सचिव व अन्य अधिकारियों ने किया।
G-20 Summit 2023: श्रीनगर एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों का किया गया गर्मजोशी से स्वागत
G-20 Summit 2023: G20 मीट के लिए पहुंचे प्रतिनिधियों का श्रीनगर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। तीसरी टीडब्ल्यूजी बैठक 22-24 मई, 2023 को श्रीनगर में आयोजित की जा रही है।
G-20 Summit 2023: विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंचे श्रीनगर
G-20 Summit 2023: श्रीनगर में जी20 पर्यटन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: G-20 सम्मेलन आज से शुरू, 25 देशों के 60 प्रतिनिधि होंगे शामिल; दुनिया खुद देखेगी कश्मीर में बदलाव की तस्वीर
G-20 Summit: चप्पे-चप्पे पर तैनात है फोर्स, 22-24 मई तक चलेगी जी-20 बैठक
G-20 Summit 2023: श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, शहर तीसरी जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। जी-20 बैठक यहां 22-24 मई तक होगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: G-20 Summit: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत
G-20 Summit जम्मू और कश्मीर के विकास को देगा बढ़ावा
G-20 Summit: कश्मीर के लोग श्रीनगर में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का स्वागत करने के लिए भी तैयार हैं। यह G20 शिखर सम्मेलन सभी क्षेत्रों में जम्मू और कश्मीर के विकास को बढ़ावा देता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देता है जिससे केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।
प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए श्रीनगर शहर की दीवारों को सजाया गया
प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए श्रीनगर शहर की दीवारों और सड़कों को सजाया गया है। कश्मीर के लोग श्रीनगर में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का स्वागत करने के लिए भी तैयार हैं जो कश्मीर में पर्यटन और व्यापार क्षेत्र को बढ़ावा देता है।
G-20 सम्मेलन में ड्रोन से रखी जा रही है नजर, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
विदेशी मेहमान सम्मेलन के अंतिम दिन ग्रीष्मकालीन राजधानी के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने के अलावा मुगलकालीन बागों की भी सैर करेंगे। वह कश्मीर के हालात का खुद जायजा लेने के लिए श्रीनगर के बाजारों का दौरा करते हुए स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे।