Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद मांगेंगे 'बाल्टी' के लिए वोट, निर्वाचन आयोग से मिला DPAP को चुनाव चिह्न

पहली बार चुनावी दंगल में उतर रही गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्राग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) को चुनाव चिह्न बाल्टी मिला है। इसकी पुष्टि डीपीएपी के प्रवक्ता सलमान निजामी ने भी की है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया था। चुनाव आयोग ने हमें बाल्टी चुनाव चिह्न आवंटित किया है। हम पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 23 Mar 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
गुलाम नबी आजाद मांगेंगे 'बाल्टी' के लिए वोट।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पहली बार चुनावी दंगल में उतर रही गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्राग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) को चुनाव चिह्न बाल्टी मिला है। इसकी पुष्टि डीपीएपी के प्रवक्ता सलमान निजामी ने भी की है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया था। चुनाव आयोग ने हमें बाल्टी चुनाव चिह्न आवंटित किया है। हम पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

2022 में बनाया था अलग राजनीतिक दल

कांग्रेस से अलग होने के बाद आजाद ने सितंबर, 2022 में अलग राजनीतिक दल बना लिया था। शुरू में इसका नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा गया, लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी कर दिया गया। डीपीएपी ने जम्मू-कश्मीर की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

ऊधमपुर-कठुआ संसदीय क्षेत्र के लिए डीपीएपी ने पूर्व मंत्री जीएम सरूरी को उतारा है। अन्य सीटों पर पार्टी अपने संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार करने के अलावा समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ गठजोड़ की संभावनाओं को भी तलाश रही है। आजाद के अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः आकाशगंगा के दो शुरुआती निर्माण खंडों की पहचान, शिव-शक्ति दिया नाम; इतने अरब साल पुराने हैं दोनों निर्माण खंड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।