जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन की कवायद शुरू, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कल बुलाई विधायक दल की बैठक, शनिवार को शपथ ग्रहण!
जम्मू-कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार के गठन की तैयारी नेशनल कान्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले अपना मुख्यमंत्री तय करेगा। मुख्यमंत्री पद के लिए उमर अब्दुल्ला का नाम लगभग तय माना जा रहा है। गठबंधन सरकार में कांग्रेस की स्थिति और अनुच्छेद 370 समेत विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर रणनीति तय करने के लिए दोनों दलों के बीच बैठकें जारी हैं।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन को तैयार नेशनल कान्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन मे जाने से पहले अपना मुख्यमंत्री तय करेगा। मुख्यमंत्री तय करने से पहले नेशनल कान्फ्रेंस अपने विधायकों की गुरुवार को एक बैठक बुला रही है।
इसके बाद नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक होगी। नयी सरकार संभवत: शनिवार को या फिर सोमवार को शपथ ले सकती है। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद करार ने बुधवार को नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से गुपकार स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर, गठबंधन सरकार के स्वरूप और एजेंडे पर चर्चा की है।
ताकि भविष्य में किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर गठबंधन में टकराव की स्थिति पैदा न हो। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 के हाल ही में घोषित परिणाम में नेशनल कान्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को छह सीटें प्राप्त हुई हैं।
उमर अब्दुल्ला का मुख्यमंत्री बनना तय
गठबंधन को स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। हालांकि, उमर अब्दुल्ला का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला भी इसका एलान कर चुके हैं। इसके बावजूद गठबंधन ने औपचारिक रूप से इसका एलान नहीं किया है।
इसके अलावा गठबंधन सरकार में कांग्रेस की स्थिति क्या होगी और गठबंधन सरकार का हिस्सा बनने के इच्छुक निर्दलियों की स्थिति के अलावा अनुच्छेद 370 समेत विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर बिना किसी टकराव आगे बढ़ने जैसे विषयों पर दोनों के बीच रणनीति को भी तय किया जाना है।
सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
इन्हीं सब विषयों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद करा की डा फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से उनके निवास पर मुलाकात हुई है। नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा गठबंधन मजबूत है।
उन्होंने कहा कि हमारे विधायक दल की बैठक गुरूवार केा होने जा रही है। उसके बाद ही गठबंधन की बैठक होगी।गठबंधन में हम लोग मुख्यमंत्री काे तय करेंगे। उसके बाद ही हम राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने जाएंगे। इसमें दो तीन दिन का समय लग सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।