Move to Jagran APP

Grenade Attack in Srinagar: श्रीनगर की संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला, 12 से अधिक लोग घायल, सीएम अब्दुल्ला ने की निंदा

Grenade attack in Srinagar श्रीनगर में संडे मार्केट स्थित टीआरसी के पास ग्रेनेड हमला हुआ है। हमले में 12 से अधिक नागरिक घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं बीते कल श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 03 Nov 2024 05:32 PM (IST)
Hero Image
श्रीनगर के रविवार बाजार में ग्रेनेड हमला
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर में संडे मार्केट स्थित टीआरसी के पास ग्रेनेड हमला। हमले में 12 से अधिक नागरिक घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं, बीते कल श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई थी।

मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने और आतंकियों की तलाशी के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।

इन घायलों की हुई पहचान

  1. मिस्बा उम्र 17 वर्ष पुत्री मोहम्मद अमीन टैंट्री निवासी नौगाम के रूप में हुई।
  2. अज़ान कालू उम्र 17 वर्ष पुत्र जावेद अहमद कालू निवासी नूरबाग।
  3. हबीबुल्लाह राथर उम्र 50 वर्ष पुत्री अब्दुल जब्बार निवासी कलूसा बांदीपोरा।
  4. अल्ताफ अहमद सीर उम्र 21 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी अमशीपोरा, शोपियां।
  5. फैजल अहमद उम्र 16 वर्ष पुत्र फैयाज अहमद बेग निवासी खानयार।
  6. उजेर फारूक भट पुत्र फारूक अहमद भट निवासी पट्टन।
  7. फैजान मुश्ताक उम्र 20 वर्ष पुत्र मुश्ताक अहमद सोफी निवासी पंपोर।
  8. जाहिद वानी उम्र 19 वर्ष पुत्र गुलजार अहमद वानी निवासी चेकपोरा कलां नौगाम।
  9. गुलाम मुहम्मद सोफी उम्र 55 वर्ष पुत्र गुलाम अहमद निवासी छत्ताबल।
  10. सुमैया जान उम्र 45 वर्ष पत्नी जुबैर अहमद लोन निवासी नैदखाई, सुंबल।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में हुए घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के कई हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं।

श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिलाल मोहिदीन ने कहा कि हम अस्पताल में घायलों से मिलने आए थे। उनका इलाज चल रहा है। 2 मरीजों की सर्जरी करनी होगी। विशेष देखभाल की जाएगी और बाकी घायलों को छुट्टी दे दी जाएगी।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कश्मीर में आतंकवादी हमले कैसे हो रहे हैं और हमारे लोग हर हफ्ते मारे जा रहे हैं? भारत सरकार क्या कर रही है? पीएम मोदी कहते थे कि अगर कोई पाकिस्तान से आता है तो भारत सरकार जिम्मेदार है, तो आज भी आप इसके लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।