जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को बड़ा झटका, वफादार साथी ताज मोहिउद्दीन ने DPAP से दिया इस्तीफा
Jammu Kashmir Election 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) को झटका लगा है। डीपीएपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन (Taj Mohiuddin) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीते शुक्रवार को केंद्रशासित प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा की थी। ताज ने बताया कि वह अब कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे।
एजेंसी, कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है। इसी क्रम में गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रगतिशील आजाद पार्टी (DPAP) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज संगठन की सभी जिम्मेदारियों से रिजाईन दिया।
मोहिउद्दीन ने एएनआई को बताया कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने कांग्रेस में अपनी वापसी को "घर वापसी" बताया। ताज मोहिउद्दीन ने यह भी बताया कि वह गुलाम नबी आजाद की सहमति से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उनकी इच्छा है कि आजाद भी पार्टी में वापस आएं।
चुनाव लड़ने के इच्छुक ताज
पूर्व जम्मू-कश्मीर मंत्री ने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई और कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।ज्ञात हो कि, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में होंगे। इस बाबत मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की थी।यह भी पढ़ें- भाजपा की चुनावी तैयारियों को PM मोदी लगाएंगे पंख, युवाओं पर दांव खेल सरकार बनाने की जुगत में पार्टी
घोषणा के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के मतदाता 18 सितंबर और 25 सितंबर को वोट डालेंगे और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को हरियाणा के साथ होगा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।