Gulmarg Terror Attack: एम-4 कार्बाइन, स्टील बुलेट... अमेरिकी हथियारों से हुआ जवानों पर हमला; चार आतंकी थे शामिल
गुलमर्ग में सैन्य वाहन पर आतंकी हमले में 3 जवान बलिदान हुए जबकि 2 सैन्य कुली भी मारे गए हैं। गुलमर्ग में आतंकियों ने स्टील बुलेट और एम-4 कार्बाइन से हमला किया था। हमलावर आतंकियों की संख्या 4 बताई जा रही है। सेना ड्रो और खोजी श्वान के जरिए सर्च अभियान चला रही है। एलओसी के तरफ जाने वाले रास्ते सील कर दिए गए है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Gulmarg Terror Attack: गुलमर्ग में सैन्य वाहन पर हुए हमले में आतंकियों ने स्टील बुलेट और एम-4 कार्बाइन का इस्तेमाल किया है।
हमलावर आतंकियों की संख्या चार बताई जा रही है। पिछले कुछ वर्षों से जम्मू-कश्मीर में हुए हमलों में सीमा पार से आने वाले आतंकी इन्हीं हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं।शुक्रवार को वारदात स्थल का जायजा और हमले के बाद भाग निकले आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने बोटापथरी, गुलमर्ग, बाबा रेशी समेत साथ लगते क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी रखा।
अभियान में ड्रोन और खोजी श्वान की भी मदद ली जा रही है। एलओसी के तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।बोटापथरी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है और गुलमर्ग में गंडोला (केबल कार) भी एहतियात के तौर पर कुछ देर बंद रखा गया। इस बीच, अस्पताल में उपचाराधीन एक घायल सैनिक ने शुक्रवार को वीरगति पाई।
इससे हमले में बलिदानी जवानों की संख्या तीन व कुल पांच हो गई है। बता दें कि गुरुवार की शाम हुए हमले में दो सैनिक बलिदान व दो सैन्य कुलियों की मौत हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।