बर्फ की सफेद चादर से ढका जम्मू-कश्मीर, 33 घंटे बाद खुला जम्मू-श्रीनगर NH; दो दिन तक इन जिलों में होगी बर्फबारी, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट
जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन दिन से बारिश और बर्फबारी जारी है। कश्मीर में कई स्थानों पर वीरवार की रात को न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को कश्मीर समेत प्रदेश के पहाड़ों और कुछ मैदानी क्षेत्रों में हिमपात (Snowfall in Jammu-kashmir) और वर्षा (Rain in JK) हो सकती है। वहीं दक्षिणी कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बर्फ गिर सकती है।
जागरण संवाददाता, जम्मू/श्रीनगर। Jammu-Kashmir Weather Update Today: तीन दिन लगातार वर्षा और हिमपात के बाद शुक्रवार को जम्मू समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में धूप निकली। कश्मीर में कई स्थानों पर वीरवार की रात को न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।
यहां तक कि कुछ जगहों पर पिछले 16 वर्षों में सबसे ठंडी रात रही। इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को कश्मीर समेत प्रदेश के पहाड़ों और कुछ मैदानी क्षेत्रों में हिमपात (Snowfall in Jammu-kashmir) और वर्षा (Rain in J&K) हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर के इन स्थानों पर होगी बर्फबारी
जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, रामबन, पुंछ, राजौरी और रामबन जिले में समुद्र तल से 1300 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की पूरी संभावना है। वहीं, दक्षिणी कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बर्फ गिर सकती है।उधर, रामबन जिले के किश्तवाड़ी पत्थर, शेर बीबी और कैफेटेरिया मोड इलाके में पस्सियां गिरने और भूस्खलन से बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 33 घंटे के बाद शुक्रवार दोपहर को खोल दिया गया।
बर्फबारी से बंद है मुगल रोड
सबसे पहले रामबन में दोनों तरफ फंसे वाहनों को जम्मू और घाटी की तरफ निकाला गया। इसके अन्य वाहनों को निकालने का क्रम जारी थी। हालांकि, देर शाम तक ट्रकों को कश्मीर की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।वहीं, राजौरी और पुंछ जिले से होते हुए कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड अभी बंद है। इस मार्ग पर काफी बर्फ जमी हुई है, जिसे मशीनरी लगाकर हटाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।