Jammu Kashmir News: कश्मीर में अपना टूटा नेटवर्क फिर जोड़ने की फिराक में हिजबुल, आतंकी है सक्रिय
कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा तोड़े गए आतंकी नेटवर्क को फिर जोड़ने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन फिर सक्रिय हो गया है। शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे दादेरकोट आलमगंज चौराहे के पास नाका लगाया था। यहां मोटरसाइकिल (जेके22-8034) पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 19 Feb 2023 10:25 AM (IST)
श्रीनगर,जागरण संवाददाता। कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा तोड़े गए आतंकी नेटवर्क को फिर जोड़ने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन फिर सक्रिय हो गया है। उसके इस नए षड्यंत्र का पर्दाफाश दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पकड़े गए तीन ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) ने पूछताछ में किया है। इनके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 13 कारतूस मिले हैं। वह इन हथियारों को कुलगाम में हिजबुल के एक आतंकी को देने के लिए निकले थे।
पुलिस ने नाके पर संदिग्धों को दबोचा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम एक विशेष सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे दादेरकोट आलमगंज चौराहे के पास नाका लगाया था। यहां मोटरसाइकिल (जेके22-8034) पर सवार तीन युवकों को रुकने के लिए संकेत किया गया। इस पर वह रुके तो नहीं, बल्कि मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। इनमें मोहम्मद अब्बास वागे, गौहर शफी मीर और निसार रहमान शेख शामिल हैं। यह तीनों शोपियां जिले के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें Devender Singh case: कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 3 वाहन को NIA ने किया जब्त
भारी मात्रा में हथियार बरामद
उनके सामान की तलाशी लेने पर एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 13 कारतूस मिले। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम करते हैं। हिजबुल का दक्षिण कश्मीर में नेटवर्क लगभग समाप्त हो चुका है। आतंकी संगठन अपने नेटवर्क को फिर से तैयार करने के षड्यंत्र में लगा हुआ है। तीनों ने बताया कि उन्हें संगठन में आतंकियों की भर्ती के लिए नए युवाओं को चिह्नित करने, इलाके में सक्रिय हिजबुल के आतंकियों के लिए सामान जुटाने व सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करने का काम दिया गया था। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए तीनों ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें Pulwama News: तालाब में जहर मिलाकर मार दी मछलियां, पुलवामा पुलिस ने सात युवकों को पकड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।