Jammu Kashmir News: 'मैं हर पार्टी के हर नेता का...', उधमपुर सीट पर चुनाव के बीच गुलाम नबी आजाद का आया बयान
उधमपुर सीट पर आज वोटिंग हो रही है। पांच जिलों के करीब 16 लाख मतदाता अपने मनपसंद के कैंडिडेट को वोट कर रहे हैं। इसी बीच डीपीएपी पार्टी के मुखिया और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह हर पार्टी के नेताओं का सम्मान करते हैं फिर चाहे वह नेता छोटा हो या बड़ा। आजाद ने इस संबंध में अपने नेताओं को हिदायत भी दी है।
एएनआई, श्रीनगर। (Jammu Kashmir Lok Sabha Lok Sabha Election Hindi News) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं हर पार्टी के हर नेता का सम्मान करता हूँ। चाहे वे छोटे हों या बड़े। मैंने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे अन्य दलों के नेताओं पर टिप्पणी न करें बल्कि हमारे एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करें।
#WATCH | Democratic Progressive Azad Party (DPAP) chief Ghulam Nabi Azad says, "I respect every leader from every party be they younger or elder. I have asked my party leaders not to comment on the leaders of other parties but to focus on the agenda of our own party... He ( DPAP… pic.twitter.com/2GSahCePYx
— ANI (@ANI) April 19, 2024
आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने आगे कहा कि अपनी पार्टी के वह (अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से डीपीएपी उम्मीदवार, मोहम्मद सलीम पर्रे) एक शिक्षित युवा हैं। जो एक निर्वाचित डीडीसी सदस्य हैं और इस तथ्य के साथ कि उन्होंने कानून की पढ़ाई की है, अब तक वह व्यक्तिगत मामलों की वकालत कर रहे हैं। वह संसद में राज्य के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।