आतंकियों की नापाक हरकत फेल, बारामूला में IED बरामद; सेना के काफिले को बनाना चाहते थे शिकार
IED Recovered in Baramulla उत्तरी कश्मीर में बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर आइईडी बरामद कर सैन्य काफिले को उड़ाने की एक आतंकी षडयंत्र को विफल कर दिया। आइईडी मिलने के कारण बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर लगभग दो घंटे तक आम वाहनों की आवाजाही भी स्थगित रही। बम निरोधक दस्ते ने आइईडी को अपने कब्जे में लिया और उसे सुरक्षित तरीके से वहीं पर नष्ट कर दिया।
By naveen sharmaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 07:38 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। IED Recovered in Baramulla: उत्तरी कश्मीर में बारामूला हंदवाड़ा मार्ग पर आईईडी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर आइईडी बरामद कर सैन्य काफिले को उड़ाने की एक आतंकी षडयंत्र को विफल कर दिया। आइईडी मिलने के कारण बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर लगभग दो घंटे तक आम वाहनों की आवाजाही भी स्थगित रही।
बम निरोधक दस्ते ने आइईडी को किया डिफ्यूज
यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह बारामूला-हंदवाड़ा सड़क की जांच कर ही सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने गनापोरा,करालगुंड के पास सड़क किनारे उगी झाड़ियों में एक सिलेंडर आइईडी का पता लगाया।
रोड ओपनिंग पार्टी ने उसी समय सड़क को आम आवाजाही के लिए बंद करते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। कुछ ही देर में पुलिस अपने बम निरोधक दस्ते संग मौके पर पहुंच गई। बम निरोधक दस्ते ने आइईडी को अपने कब्जे में लिया और उसे सुरक्षित तरीके से वहीं पर नष्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir के बारामुला में दो हथगोलों व 40 हजार की नकदी के साथ TRF का आतंकी गिरफ्तार, भागते हुए चढ़ा हत्थे
दस किलों का था आइईडी
संबधित अधिकारियों ने बताया कि बरामद आइईडी लगभग दस किलो की थी। जिस समय इसे बरामद किया गया, उसके कुछ ही देर बाद वहां से सैन्यवाहनों का एक काफिला गुजने वाला था।#WATCH | Indian Army's road opening party (ROP) found a suspicious object at Gana Pora, Kralgund, along the Baramulla-Handwara National Highway today. Bomb disposal squad deployed to the spot
— ANI (@ANI) October 13, 2023
Details awaited. pic.twitter.com/QVMccazeL8
उन्होंने बताया कि आइईडी के नष्ट किए जाने तक हंदवाड़ा-बारामुला मार्ग पर लगभग दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही स्थगित रही। उन्होंने बताया कि आइईडी बरामदगी के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir में डेंगू का आतंक जारी, सात दिन में आए 700 से अधिक मामले; जम्मू नगर निगम के दावों की खुली पोल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।