Srinagar News: 'कश्मीर में अगर हालात समान्य तो केंद्र ने पहले क्यों नहीं हटया AFSA', इल्तिजा मुफ्ती का BJP पर हमला
Srinagar News पीडीपी की मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। इल्तिजा ने कहा कि बीजेपी पिछले पांच सालों से राज्य में सरकार चला रहे हैं। साथ ही वे प्रचंड बहुमत में भी हैं तो पहले उन्होंने इस बारे में क्यों नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि पहले से ही AFSA क्यों नहीं हटया गया था।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। महबूबा मुफ्ती की बेटी और मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। अमित शाह के बयान पर पीडीपी की मीडिया सलाहकार ने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर में सब कुछ ठीक है तो भाजपा ने पहले से क्यों AFSPA नहीं हटाया गया।
इल्तिजा ने कहा कि बीजेपी पिछले पांच सालों से राज्य में सरकार चला रहे हैं। साथ ही वे प्रचंड बहुमत में भी हैं, तो पहले उन्होंने इस बारे में क्यों नहीं सोचा। वह पिछले 5 वर्षों से राज्य में सामान्य स्थिति का दावा करते रहे हैं।
#WATCH | Srinagar, (J&K): On Amit Shah's statement, media Advisor to PDP president Mehbooba Mufti, Iltija Mufti says, "They (BJP) are running the govt here in the state from the last 5 years, and they are in the brut majority in the country, so why didn't they thought of AFSPA… pic.twitter.com/4pad4FkIoO
— ANI (@ANI) March 28, 2024
जम्मू कश्मीर के मुद्दों पर गंभीर नहीं केंद्र: इल्तिजा
इल्तिजा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के लोग समझते हैं कि केंद्र सरकार यहां के मुद्दों के लिए गंभीर नहीं हैं, यदि वह गंभीर होती तो जेल में बंद पत्रकारों को पहले ही रिहा कर देना चाहिए था। इल्तिजा ने आगे कहा कि हजारों लोग जेल में पड़े हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में केंद्र सरकार AFSPA हटाना चाहती है तो हम इस कदम का खुले दिल से स्वागत करते हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।