Independence Day 2024 'पाक अपने लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं दे पा रहा', मनोज सिन्हा ने पड़ोसी मुल्क पर कसा तंज
आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बख्शी स्टेडियम से लोगों को संबोधित किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिन्हा ने पाक पर तंज कसते हुए कहा कि पाक इस समय अपने लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं दे पा रहा लेकिन जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए विदेशी आतंकियों को भेज रहा है। उपराज्यपाल ने कहा कि अब पाक को स्थानीय सपोर्ट नहीं मिल रहा है
'पत्थरबाजी इतिहास में सिमट कर रह गई'
मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू क्षेत्र में कुछ आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें कई सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की जान चली गई। उन्होंने कहा..."जो देश अपने ही नागरिकों को दो वक्त की रोटी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में असमर्थ है, वह अस्थिरता पैदा करने और शांति भंग करने के लिए यहां विदेशी आतंकवादियों को भेज रहा है।"
"हाल ही में जम्मू क्षेत्र में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं जिनमें हमने बहादुर अधिकारियों, सैनिकों और कुछ नागरिकों को भी खो दिया है। मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं। हमें सुरक्षाबलों के साहस और देशभक्ति पर पूरा भरोसा है और उन्हें स्वतंत्रापूर्वक आतंकवाद को खत्म करने का मौका दिया गया है।"