Srinagar News: 'दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत', पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह ने की कई अहम मुद्दों पर चर्चा
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह (Tourism Minister Gajendra Singh) ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम करेगा और एक बड़ा हब बनेगा। इसके साथ ही देश में प्रगति के नए आयाम खड़े करेगा।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में भारत का पर्यटन क्षेत्र रोजगार और आर्थिक विकास का एक बड़ा केंद्र बनेगा।
आज यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वह अपने-अपने राज्यों में ऐसे नए स्थानों को चिह्नित करें जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके।
अछूते पर्यटन स्थलों पर उचित बुनियादी ढांचा होगा स्थापित- गजेंद्र सिंह
वह उनके संदर्भ में योजनाएं बनाएं और भारत सरकार को सौंपे। केंद्र सभी अछूते पर्यटन स्थलों पर उचित बुनियादी ढांचा स्थापित करने के अलावा सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।देश में प्रगति के खड़े किए नए आयाम- केंद्रीय मंत्री
उन्होंने सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगातार बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में प्रगति के जो आयाम खड़े किए हैं, निश्चित रूप से भारत की तरफ देखने का पूरे विश्व का नजरिया बदला है। जिस तरह से भारत ने पिछले कुछ वर्षों में प्रगति की है, पूरा विश्व आश्चर्यचकित हो भारत को देखना चाहता है।
भारत रोजगार सृजन और आर्थिक विकास बनेगा केंद्र- गजेंद्र सिंह
उसके साथ ही भारत की आर्थिक संपन्नता बढ़ने के साथ ही भारतीयों ने घर से बाहर निकल कर देश को देखने का क्रम प्रारंभ किया है। उसके कारण ही भारत के पर्यटन क्षेत्र में एक नई उछाल है। आने वाले समय यह क्षेत्र देश के लिए रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का एक बड़ा केंद्र बनेगा।दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत
हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के मार्ग पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी आर्थिक ताकत बनेगा तो उसमें पर्यटन की ही सबसे प्रमुख भूमिका और योगदान होगा।
केंद्रीय पर्यटन मत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ देखी जा रही है और अब आफबीट स्थलों को बढ़ावा देने और दिखाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कश्मीर देखना चाहती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।