Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में 150 आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी, BSF अधिकारी का खुलासा; LoC पार चल रही साजिश

Jammu Kashmir Terrorist जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर कश्मीर फ्रंटियर के बीएसएफ डायरेक्टर जनरल अशोक यादव (Ashok Yadav) ने कहा कि सर्दियों की शुरुआत के साथ लगभग 150 आतंकवादी कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सुरक्षा बल इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 11 Oct 2024 05:24 PM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर में करीब 150 आतंकी घुसपैठ करने की तैयारी में जुटे (जागरण फोटो)
पीटीआई, श्रीनगर। Jammu Kashmir Terrorist News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर कश्मीर फ्रंटियर के बीएसएफ डायरेक्टर जनरल अशोक यादव ने एक बड़ा खुलासा किया है।

बीएसएफ अधिकारी ने प्रेसकर्मियों से बात करते हुए बताया कि सर्दियों की शुरुआत के साथ ही करीब 150 आतंकवादी कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सुरक्षा बल ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। आतंकियों की ओर से घुसपैठ की घटनाएं देखी जा रही हैं और सेना इनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हम सीमा पर नियंत्रण कायम करने के लिए सेना के साथ कॉन्टेक्ट में हैं। बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि हम लॉन्चिंग पैड पर आतंकवादियों की संख्या को भी ध्यान में रखते हैं ताकि उनसे निपटने में आसानी हो।

130 से 150 के बीच है आतंकियों की संख्या

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं। जब अधिकारी से लॉन्चपैड पर आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में अधिकारी ने कहा कि लॉन्चिंग पैड पर आतंकवादियों की संख्या आमतौर पर 130 से 150 के बीच होती है। कभी-कभी यह थोड़ी अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें- 'नेकां के लोग भेड़-बकरियों चुरा रहे', इल्तिजा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला की पार्टी पर साधा निशाना

जम्मू और कश्मीर में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव को लेकर यादव ने कहा कि सुरक्षाबलों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में संभावित आशंकाओं को लेकर हमारे पास कई खतरे की सूचनाएं थीं, लेकिन हमारी अच्छी तरह से समन्वित वर्चस्व योजना के साथ हम हर संभावित योजना को विफल करने में सक्षम रहे।

आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश पर मिले इनपुट

अधिकारी ने कहा कि अब सर्दी आने वाली हैं इसलिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान आतंकी अक्सर घुसपैठ की कोशिश करते हैं और हम उसी के अनुसार इलाके पर नियंत्रण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर संभावित घुसपैठ की कोशिशों के बारे में इनपुट मिले हैं।

पश्चिम एशिया की अस्थिर स्थिति का घाटी पर कोई प्रभाव पड़ने के बारे में पूछे जाने पर आईजी बीएसएफ ने कहा कि हालांकि सुरक्षाबलों के पास संकट का फायदा उठाने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों के बारे में कोई विशेष इनपुट नहीं है।

महिला सैनिकों को किया गया तैनात

मादक पदार्थों को संबंध आतंकवाद से क्या है, इस सवाल पर यादव ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार से मादक पदार्थ आते हैं और यह आतंकवाद के वित्तपोषण का एक अच्छा स्रोत है।

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तंगधार और केरन सेक्टर जैसे कुछ संवेदनशील क्षेत्र हैं। जिसे देखते हुए हमने मोबाइल बंकर और महिला सैनिकों को भी तैनात किया है क्योंकि ऐसे इनपुट थे कि वे मादक पदार्थों की आमद को रोकने के लिए कुछ महिलाओं का इस्तेमाल कूरियर के रूप में कर सकते हैं। इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है और हम इसे काफी हद तक कम करने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।