J&K: लाल चौक में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने Football से दिखाए करतब, देखते ही देखते लग गई भीड़
श्रीनगर के एतिहासिक लाल चौक और डल झील के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबाल खिलाड़ियों ने सोमवार को पोलैंड की प्रसिद्ध फ्री-स्टाइलर महिला फुटबालर व पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन रहीं अगुसका के साथ चार बार वर्ल्ड चैंपियन रहे जर्मनी के पैट्रिक ब्राओर ने फुटबाल को अपने पैरों पर नचाया। इन खिलाड़ियों ने कश्मीर के युवाओं को खेलों की तरफ बढ़ने का संदेश भी दिया।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 18 Dec 2023 08:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। शायद ही किसी ने सोचा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबाल खिलाड़ी (International Football Player) श्रीनगर के एतिहासिक लाल चौक (Lal Chowk Kashmir) और डल झील (Dal Lake) के पास लोगों की खचाखच भीड़ के बीच बिना ज्यादा सुरक्षा तामझाम के फुटबाल से अनूठे करतब दिखाते नजर आएंगे।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में आए सुखद बदलाव व शांत माहौल के बीच सोमवार को पोलैंड की प्रसिद्ध फ्री-स्टाइलर महिला फुटबालर व पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन रहीं अगुसका के साथ चार बार वर्ल्ड चैंपियन रहे जर्मनी के पैट्रिक ब्राओर ने लाल चौक में घंटाघर के सामने फुटबाल को अपने पैरों पर नचाया।
कश्मीर की खूबसूरती का उठाया आनंद
इन खिलाड़ियों ने कश्मीर के युवाओं को खेलों की तरफ बढ़ने का संदेश देने के साथ यहां की खूबसूरती का भी आनंद उठाया। दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपने पांच दिवसीय निजी दौरे पर कश्मीर घूमने आए हैं।अगुसका और पेट्रक ब्राओर सुबह जब लाक चौक पहुंचे तो उन्होंने अचानक फुटबाल निकालकर कुछ करतब दिखाने शुरू कर दिए। इसपर वहां घूम रहे पर्यटक और स्थानीय लोग एकत्र हो गए। देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई।
#WATCH | J&K | International Freestyle footballers Aguska from Poland and Patrick from Germany displayed football juggling skills at Lal Chowk in Srinagar today. pic.twitter.com/mvJSlMV85X
— ANI (@ANI) December 18, 2023
एक घंटे तक दिखाया करतब
कड़ाके की ठंड के बावजूद इन खिलाड़ियों ने करीब एक घंटे तक फुटबाल के साथ करतब दिखाकर माहौल में गर्माहट ला दी। लोगों ने खूब तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान लोग उसने हाथ मिलाते व बात करते भी नजर आए।यह वही लाल चौक है, जो कभी देशविरोधी नारों और पत्थरबाजी के लिए जाना जाता था। बता दें कि कश्मीर के युवाओं में फुटबाल को लेकर काफी दीवानी है।ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमक सकती हैं राजौरी व पूंछ की 25 झीलें, स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में हो सकेगा बदलाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।