जय श्री राम, 5 अगस्त जिंदाबाद... जैसे नारों से गूंज उठा सदन, आर्टिकल-370 पर जमकर हुआ हंगामा
Jammu Kashmir Assembly जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा उस दौरान और ज्यादा बढ़ गया जब नेकां की ओर से विशेष दर्जे का प्रस्ताव पारित किया गया। भाजपा सदस्यों ने दस्तावेज की प्रतियां फाड़ दीं और जमकर नेकां सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। भाजपा सदस्यों के अनियंत्रित दृश्यों और जोरदार विरोध के कारण कार्यवाही में बार-बार व्यवधान आया
पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को 'जय श्री राम' के नारे गूंजे। वहीं, पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के लिए केंद्र और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बातचीत की मांग करने वाले प्रस्ताव को पारित करने पर हंगामा हुआ।
विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद हंगामा हुआ, क्योंकि भाजपा सदस्य सदन के वेल में आ गए। उन्होंने दस्तावेज की प्रतियां फाड़ दीं और स्पीकर और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
भाजपा सदस्यों के अनियंत्रित दृश्यों और जोरदार विरोध के कारण कार्यवाही में बार-बार व्यवधान आया, जिसके बाद स्पीकर ने आखिरकार सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया। जबकि एनसी और भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ तीखे हमले किए। विपक्षी सदस्यों ने जमकर जय श्री राम सहित कई नारे लगाए।
विधानसभा में जमकर लगाए गए नारे
भाजपा सदस्यों द्वारा लगाए गए नारों में 5 अगस्त जिंदाबाद, जय श्री राम, वंदे मातरम, राष्ट्र-विरोधी एजेंडा नहीं चलेगा, जम्मू-विरोधी एजेंडा नहीं चलेगा, पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा, और स्पीकर हाय-हाय शामिल थे।
स्पीकर पर पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि हमारे पास रिपोर्ट है कि आपने (स्पीकर) कल मंत्रियों की बैठक बुलाई और खुद ही प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया। भाजपा के एक अन्य विधायक शाम लाल शर्मा ने कहा कि प्रस्ताव अध्यक्ष के साथ मिली-भगत करके एक गेस्ट हाउस में तैयार किया गया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली का प्रस्ताव पारित, बीजेपी ने स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।