J&K Election: राजौरी-पुंछ का मतदान तय करेगा भाजपा का भविष्य, नेकां-कांग्रेस का गढ़ रहा है यह क्षेत्र
जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजौरी-पुंछ और रियासी में बुधवार को मतदान हो रहा है। इस मतदान का परिणाम गुज्जर-बक्करवाल और पहाड़ी समुदाय में भाजपा की पैठ तय करेगा। पारंपरिक तौर पर यह पूरा क्षेत्र नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गढ़ रहा है। इस बार भाजपा ने अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण के जरिए इन दोनों समुदायों में अपना वोट बैंक बढ़ाने का प्रयास किया है।
26 सीटों पर हो रहा मतदान
गुज्जर-बक्करवाल समुदाय को पहली बार मिला है राजनीतिक आरक्षण
जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव में गुज्जर-बक्करवाल और पहाड़ी समुदाय को राजनीतिक आरक्षण मिला है। सात सीटों में गुज्जर-बक्करवाल और पहाड़ी समुदाय में सबसे ज्यादा गुज्जर-बक्करवाल समुदाय का ही प्रभाव ज्यादा है।इस मुद्दे पर नेकां और पीडीपी पर भाजपा ने बोलती है हमला
भाजपा इस मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बारे में कहती है कि वह इन समुदायों को आरक्षण नहीं दे सकी और अब सत्ता में लौटने पर यह आरक्षण समाप्त कर देगी। अनुसूचित जनजातीय समुदाय के आरक्षण को लेकर राजौरी-पुंछ और रियासी में गुज्जर-बक्करवाल व पहाड़ी समुदाय में तनाव और टकराव की स्थिति भी देखने को मिली है।यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 2 Voting Live: मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह, पोलिंग बूथ पर लगी रही लंबी कतारेंराजौरी, पुंछ और रियासी में होने वाला मतदान का परिणाम एक नई राजनीति को शुरू करेगा। यह तीनों जिले पिछड़े हैं और यहां विकास व सुरक्षा बड़ा मुद्दा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस, काग्रेस ओर पीडीपी अनुच्छेद 370 और राज्य का दर्जा बहाली की बात कर रही है। वह भी पहचान की राजनीति ही है। अगर इस क्षेत्र में भाजपा जीत दर्ज करती है तो यह मान लीजिए कि भाजपा सत्ता में होगी।
- सैयद अमजद शाह, राजनीतिक मामलों के जानकार
2014 के चुनाव में जीती थीं राजौरी की दो सीटें
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजौरी जिले में दो सीटें जीते थीं, जबकि पुंछ में भाजपा खाता भी नहीं खोल पाइ थी। इस बार भाजपा ने राजौरी-पुंछ में गुज्जर-बक्करवाल और पहाड़ी समुदाय से संबंधित मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने थन्नामडी, राजौरी, सुरनकोट, माता वैष्णो देवी कटड़ा और रियासी में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण का चुनाव आज, दिव्यांग कर्मी संभालेंगे राजौरी पोलिंग बूथ की जिम्मेदारीपूरे जम्मू संभाग में यही वह क्षेत्र है, जहां भाजपा अभी तक पूर तरह अपना प्रभाव स्थापित नहीं कर पाई है। रामबन-डोडा-किश्तवाड़ में भाजपा ने पिछले चुनाव में नेकां-कांग्रेस को पूरी तरह धाराशयी किया था। राजौरी-पुंछ और रियासी में वह सिर्फ हिंदू बहुल क्षेत्रों तक ही सीमित रही थी। अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से इस पूरे क्षेत्र में एक राजनीतिक बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।
- प्रो हरि ओम, जम्मू कश्मीर मामलों के जानकार