Jammu Kashmir Interim Budget 2024-25 LIVE: आज संसद में पेश होगा जम्मू-कश्मीर के लिए अंतरिम बजट, OBC आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश
जम्मू-कश्मीर के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट सोमवार के पेश होना है। सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई। बजट में कृषि बागवानी स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है। कई विकास परियोजनाओं समेत ढांचागत विकास के लिए धनराशि के पर्याप्त प्रविधान की उम्मीद है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। जम्मू-कश्मीर का यह लगातार पांचवां बजट होगा। इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने OBC आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया।
जम्मू-कश्मीर के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट सोमवार के पेश होना है। सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई। बजट में कृषि बागवानी स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है। कई विकास परियोजनाओं समेत ढांचागत विकास के लिए धनराशि के पर्याप्त प्रविधान की उम्मीद है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। जम्मू-कश्मीर का यह लगातार पांचवां बजट होगा। इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने OBC आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया।
पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण देने की केंद्र सरकार की कोशिश
जम्मू कश्मीर में पहली बार पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण देने की केंद्र सरकार की कोशिश है। इस संबंध में बीते साल दिसंबर माह में ही राज्य प्रशासनिक परिषद ने जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम में संशोधन विधेयक के ड्राफ्ट पर मुहर लगा दी थी। उसके बाद इसे भारत सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा था। अब इसे लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया है। अगर यह विधेयक दोनों सदनों से(लोकसबा और राज्यसभा)पास होता है तो उसके बाद मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की सहमति के बाद ही यह बिल कानून का रूप लेगा।
जम्मू-कश्मीर में पहली बार स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी वर्ग को मिलेगा आरक्षण
जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकायों या पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित कानूनों में संशोधन वाला विधेयक आज संसद के निचले सदन यानि लोकसभा में पेश किया गया। जिसे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से पेश किया।
वित्त मंत्री ने लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों का किया उल्लेख
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों और खर्च का उल्लेख किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के संबंध में पूरक डीएफजी दिखाते हुए एक बयान दिया।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू
सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश होना है।
गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे, थोड़ी देर में जम्मू-कश्मीर के लिए अंतरिम बजट होगा पेश
जम्मू-कश्मीर के लिए अंतरिम बजट बस कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। इसी को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद में पहुंच गए हैं।
PM मोदी शाम पांच बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का देंगे जवाब
बजट सत्र के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम शाम बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। बता दें कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है।
जम्मू-कश्मीर अंतरिम बजट की कॉपियां संसद में पहुंचीं
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए आज अंतरिम बजट पेश होगा। मिली जानकारी के मुताबिक बजट से संबंधित कॉपियां संसद के भीतर पहुंच गई हैं।
जम्मू-कश्मीर का यह लगातार पांचवां बजट, टूटा ये रिकॉर्ड
आज सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बता दें जम्मू कश्मीर का यह लगातार पांचवां बजट होगा जो संसद में पेश किया जाएगा। मालूम हो कि इस समय जम्मू कश्मीर में विधानसभा नहीं है।
पिछले पांच साल में यह पहली बार होगा जब जम्मू कश्मीर का बजट फरवरी माह में पेश होगा। पहले के सभी बजट मार्च के मध्य में पेश किए जाते रहे हैं।
पिछले साल जम्मू-कश्मीर का वार्षिक बजट था इतना
हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट में जम्मू कश्मीर के लिए 37277.74 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। जो संसाधनों की कमी को पूरा करने और कई प्रोजेक्ट में धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए हैं। इसके अलावा अगर पिछले साल के वित्तीय बजट की बात करें तो 2023-24 का जम्मू कश्मीर का वार्षिक बजट 1,18,500 करोड़ रुपये का था।