जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद कश्मीर में होगा बड़ा बदलाव, लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव होंगे नए चिनार कोर कमांडर
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और चुनाव के बाद श्रीनगर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। भारतीय सेना ने श्रीनगर स्थित 15 कोर के लिए नए कोर कमांडर की नियुक्ति की है। लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव को चिनार कोर का अगला कोर कमांडर नियुक्त किया गया है और वे 15 अक्टूबर से अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। चुनाव के बाद श्रीनगर में बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल, भारतीय सेना ने श्रीनगर स्थित 15 कोर के लिए नए कोर कमांडर की नियुक्ति की है, जो 15 अक्टूबर को अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल के अंतराल के बाद चुनाव हो रहे हैं और मतदान 18 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
प्रशांत श्रीवास्तव होंगे चिनार कोर के अगले कमांडर
सेना के अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव को चिनार कोर का अगला कोर कमांडर नियुक्त किया गया है और वे 15 अक्टूबर से अपना नया कार्यभार संभालेंगे।अधिकारी ने कश्मीर घाटी में व्यापक तैनाती की है और सेना मुख्यालय में जाने से पहले, वे घाटी में राष्ट्रीय राइफल्स बल की कमान संभाल रहे थे।यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पीडीपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, महबूबा मुफ्ती ने 11 नामों का किया एलान
वर्तमान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भारतीय सेना की ओर से कश्मीर घाटी और वहां नियंत्रण रेखा की सुरक्षा के प्रभारी कोर के कमांडर बने रहेंगे।घई को लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा की जगह सैन्य संचालन के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने की मंजूरी दे दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।