J&K News: धारा 370 हटाया जाना जम्मू-कश्मीर में लाएगा बदलाव, LG ने पर्यटन को ऊंचाइयों पर ले जाने का दिया भरोसा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाया जाना जम्मू कश्मीर के बदलाव और विकास की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि हम जम्मू कश्मीर में टिकाऊ पर्यटन का विकास चाहते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 23 May 2023 08:33 PM (IST)
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाया जाना जम्मू कश्मीर के बदलाव और विकास की शुरुआत है। हम जम्मू कश्मीर में टिकाऊ पर्यटन का विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू कश्मीर के पर्यावरण के संरक्षण को सुनिश्चित बनाते हुए पर्यटन को और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
जी-20 पर्यटन कार्य समूह सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर तेजी से शांति और खुशहाली के पथ पर आगे बढ़ रहा है। अगस्त 2019 के बाद जो यहां विकास हुआ है, वह जम्मू कश्मीर के बदलाव की शुरुआत भर ही है।
जी20 अबतक का सबसे बड़ा सम्मेलन
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर जी-20 का देश में अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन है। इसमें 59 विदेशी प्रतिनिधि आए हैं। हम मेहमानों को गुलमर्ग की सैर कराना चाहते थे, लेकिन लाजिस्टिक सुविधाओं के अभाव में ऐसा नहीं हो पाया। अगर कोई जाना चाहता है तो उसे गुलमर्ग की सैर कराई जाएगी।70 वर्षों की कमियां... दूर करने में समय लगेगा
उपराज्यपाल ने कहा कि जी-20 सम्मेलन से साबित है कि जम्मू कश्मीर कोई भी अंतरराष्ट्रीय आयोजन कर सकता है। अगर कोई कमी है तो वह हमें विरासत में मिली है, लेकिन हम इन कमियों को दूर करेंगे। बीते 70 वर्षों से जो यहां कमियां बनी हुई हैं, उन्हें दूर करने में समय लगेगा।
अपनी जनता को रोटी का इंतजाम करे पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के कश्मीर में सम्मेलन पर बयान पर उपराज्यपाल तंज कसा कि हमारे पड़ोसी मुल्क को हमारे मामले में दखल के बजाय अपनी जनता की रोटी का इंतजाम करना चाहिए। जी-20 का आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है।कश्मीर में पर्यटन ढांचा और होटलों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि आपको दो वर्ष बाद यहां के होटलों की गुणवत्ता का अंदाजा हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।