Jammu And Kashmir News; खुद को पत्रकार बता लोगों से ऐंठते थे रूपये, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में दो फर्जी पत्रकारों का मामला सामने आया है। पुलिस ने इलाके से दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान सुहैल मकबूल मीर पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी कंगन व कैसर फारूक पुत्र फारूक अहमद निवासी चेरवनगांदरबल के रूप में पर हुई है। दोनों खुद को पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठते हैं।
By raziya noorEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 09 Sep 2023 05:25 PM (IST)
श्रीनगर, जागरण संवाददाता। Two Fake Journalist News श्रीनगर में खुद को पत्रकार बता लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने (Blackmail To People) वाले दो लोगों को गांदरबल पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान सुहैल मकबूल मीर पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी कंगन व कैसर फारूक पुत्र फारूक अहमद निवासी चेरवन,गांदरबल के तौर पर हुई है।
लोगों को फर्जी मामलों में फंसाकर ऐंठते थे पैसे
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों बीते काफी समय से गांदरबल जिले में सक्रिय थे। दोनों पत्रकार बन लोगों के पास जाते थे, फिर पहले उन्हें उलटे सीधे मामलों में फंसाते थे। बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठते थे। इसी बीच गुलजार अहमद नामक एक व्यक्ति ने पुलिस थाना गुंड में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दोनों के खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार दोनों ने यह कहकर उनसे पांच हजार रुपये तलब किए।