Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलवामा से एक आतंकी को किया गिरफ्तार; हथियार भी बरामद

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में कई आतंकी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। वहीं सेना और पुलिस के जवान भी आतंकरोधी अभियान चला रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल पुलवामा से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान इरशाद अहमद चौपान के रूप में हुई है। आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 18 Nov 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने पुलवामा से एक आतंकी को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए दक्षिण कश्मीर के त्राल, पुलवामा से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम इरशाद अहमद चौपान है और उसके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन व 18 कारतूस मिले हैं। वह दक्षिण कश्मीर में प्रवासी श्रमिकों पर हमले की विभिन्न वारदातों में शामिल था। उससे पूछताछ जारी है।

बारामूला से भी आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले शौकत अहमद भट को रविवार को बारामूला जिले के जनबाजपोरा-बिन्नेर रोड से गिरफ्तार किया गया। भट के कब्जे से एक एके राइफल, एक मैगजीन और कुछ राउंड बरामद किए गए। भट को पिछले हफ्ते कुलगाम के डी एच पोरा इलाके में अपने नागनद गांव से लापता होने की सूचना मिली थी।

जम्मू संभाग में भी बढ़ा आतंकवाद

जम्मू संभाग को आतंकियों ने एक बार फिर हिंसा की चपेट में लाकर अशांत करने का षड्यंत्र रचा है। मौजूदा वर्ष में संभाग के आठ जिलों में आतंकी कोई न कोई वारदात कर चुके हैं। इन जिलो में आतंकियों ने 14 आम लोगों की हत्या की है। 

संभाग के सिर्फ दो ही जिले रामबन और सांबा बचे हैं, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को फटकने नहीं दिया। किश्तवाड़ में आतंकियों ने सात नवंबर को दो वीडीजी सदस्यों की अपहरण कर हत्या कर दी थी। इन्हीं हत्यारे आतंकियों को मार गिराने के अभियान में रविवार को सेना की स्पेशल फोर्स के पैरा कमांडो नायब सूबेदार राकेश कुमार बलिदान हुए हैं।

किश्तवाड़ में शहीद हुए थे राकेश कुमार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया थाा। साथ ही तीन जवान घायल हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि सेना के विशेष बल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) रविवार को बलिदान हो गए।

यह ऑपरेशन दो वीडीजी की हत्या के बाद चल रही गहन तलाशी के बीच हुआ। बलिदान जवान की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में हुई है। भारतीय सेना ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है। बलिदान जवान राकेश कुमार मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र की छम्यार पंचायत के बरनोग गांव के रहने वाले थे। 42 वर्षीय राकेश कुमार 2001 में सेना में भर्ती हुए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।