Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: प्रशासन का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान, श्रीनगर में कराई 71 कनाल जमीन अवैध कब्जे से मुक्त

Jammu Kashmir News जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। श्रीनगर में करोड़ों रुपये मूल्य की 71 कनाल सरकारी और काहचराई जमीन को मुक्त कराया है। उत्तरी श्रीनगर के तहसीलदार कैसर महमूद के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने बटपोरा शालीमार और सैयदपोरा में सरकारी व काहचराई की 14 कनाल पांच मरला जमीन से अवैध कब्जों को हटाया।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 10:05 AM (IST)
Hero Image
प्रशासन ने शुरू किया अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अपने अभियान को फिर से शुरू करते हुए जिला श्रीनगर में वीरवार को करोड़ों रुपये मूल्य की 71 कनाल सरकारी और काहचराई जमीन को मुक्त कराया है। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जिला श्रीनगर की सभी सात तहसीलों ईदगाह, उत्तरी श्रीनगर, पंथाचौक, खनयार, दक्षिण श्रीनगर, केंद्रीय शाल्टेंग और छन्नपोरा में चलाया गया है।

अवैध कब्जों को हटाया

उत्तरी श्रीनगर के तहसीलदार कैसर महमूद के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने बटपोरा, शालीमार और सैयदपोरा में सरकारी व काहचराई की 14 कनाल पांच मरला जमीन से अवैध कब्जों को हटाया।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: प्रदेश के मुख्‍य सचिव का दावा, बोले- '2.5 लाख लोगों को चोर दरवाजे और सिफारिश से मिली नौकरियां'

आठ कनाल सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए

खनयार तहसील में तहसीलदार आलिया तबुस्सम के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व विभाग के दल ने ब्रेन में 35 कनाल नौ मरला जमीन, पंथाचौक तहसील में तहसीलदार राकिब अहमद के नेतृत्व में संबंधित दल ने लासजन और जावूरा मे पांच कनाल पांच मरला, ईदगाह तहसीलदार इश्फाक अहमद खान के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने पुलिस की मदद से जूनीमार में आठ कनाल सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu: थमने का नाम नहीं ले रहा Dengue, लगातार सामने आ रहे मामले; देखें कितना पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

दक्षिण श्रीनगर के शिवपोरा में 27 मरला, सेंट्रल शाल्टेंग तहसील के अंतर्गत गुंड हस्सी बट और खुशीपोरा में दो कनाल नौ मरला, छन्नपोरा तहसील के रावलपोरा में पांच कनाल जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।