जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए PDP उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, सोपोर-बारामूला सहित 4 सीटों पर नामों का एलान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में चार उम्मीदवारों का नाम है। बुधवार को महबूबा मुफ्ती की पीडीपी पार्टी ने 17 नामों की घोषणा की थी। इस तरह से विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir assembly Election 2024) के लिए पीडीपी अब तक 21 नामों का एलान कर चुकी है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने विधानसभा चुनाव के लिए चारऔर नामों का एलान किया है। इस लिस्ट में पार्टी ने खान साहिब, करनाह, बारामूला, सोपोर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों का एलान किया है
इन क्षेत्रों से उम्मीदवार मैदान में
- मंसूर अहमद वानी- खान साहब विधानसभा क्षेत्र
- फिरदौस अहमद मीर- करनाह विधानसभा क्षेत्र
- मोहम्मद रफीक राथर- बारामूला विधानसभा क्षेत्र
- इरफान लोन- सोपोर विधानसभा क्षेत्र
इंडी गठबंधन की घटक है पीडीपी
राष्ट्रीय स्तर पर पीडीपी भले ही आइएनडीआइए की घटक दल हो, लेकिन जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में वह नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के लिए गांदरबल में मैदान खाली नहीं छोड़ रही है।
पीडीपी ने बुधवार को अपने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर बशीर अहमद मीर को गांदरबल से उतार दिया। बता इें कि पीडीपी ने पहले इस सीट से शेख बिलाल को प्रत्याशी तय किया था, किंतु मंगलवार को वह पीडीपी से अलग हो गए। उमर ने भी मंगलवार को ही गांदरबल से चुनाव लड़ने की पुष्टि की थी।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, जानें कब से शुरू होगा नामांकन
बशीर अहमद मीर मूलत
गांदरबल जिले की कंगन तहसील के रहने वाले हैं और उन्होंने नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता व सांसद मियां अल्ताफ के खिलाफ दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा है। कंगन सीट अब अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। बशीर अनुसूचित जनजातीय समुदाय से नहीं हैं। खुर्शीद को ईदगाह औरजावेद को सुरनकोट से पीडीपी का टिकटजम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी से वापस पीडीपी में लौटने वाले मोहम्मद खुर्शीद आलम को महबूबा ने इस बार श्रीनगर की ईदगाह सीट से टिकट दिया है। वर्ष 2014 में उन्होंने खानयार सीट से चुनाव लड़ा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।