जम्मू-कश्मीर में चुनाव का जिम्मा संभालेंगी 300 सुरक्षा कंपनी, मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर रहेगा जवानों का पहरा
जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जगह-जगह जवानों की तैनाती की जाएगी। तीन चरणों में हो रहे चुनावों का जिम्मा 300 अर्धसैनिक बलों को दिया गया है। केंद्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होना है।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लेकर तैयारियां की जा रही है। केंद्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। ऐसे में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भी चुनाव आयोग काफी सजग है।
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 300 से अधिक अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कठुआ रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शिव कुमार शर्मा बुधवार रात बारी ब्राह्मण रेलवे स्टेशन पर पुलिस रिसेप्शन सेंटर (पीआरसी) पहुंचे और वहां पहुंचे सुरक्षा बलों का स्वागत किया।
अर्धसैनिक बलों को किया जा रहा चुनाव के लिए तैयार
अधिकारियों ने बताया कि डीआईजी शर्मा ने अर्धसैनिक बलों के लिए आवास सुविधाओं का आकलन किया और अधिकारियों को उनकी ड्यूटी की संवेदनशीलता और महत्व के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए PDP उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, सोपोर-बारामूला सहित 4 सीटों पर नामों का एलान
उन्होंने स्थानीय पुलिस बलों के साथ पूर्ण सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीआईजी ने सुरक्षाकर्मियों की चिंताओं को भी सुना और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए इन अर्धसैनिक बलों को जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में तैनात किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।