Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Kashmir Election: तीसरे चरण के लिए मैदान में बचे 415 प्रत्याशी, 34 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 34 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब 40 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 415 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं। बारामूला में सबसे अधिक कुल 25 उम्मीदवार हैं तो वहीं अखनूर में सबसे कम कुल 3 उम्मीदवार हैं। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं।

By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 18 Sep 2024 08:29 AM (IST)
Hero Image
तीसरे चरण में 40 सीटों पर होगी वोटिंग।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था, जो शाम को 6 बजे तक चलेगा। पहले चरण में कुल 24 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 16 सीटें कश्मीर घाटी तो 8 सीटें जम्मू संभाग की हैं। पहले चरण में कुल 229 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कुल 90 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल है।

जम्मू-कश्मीर में कुल तीन चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 26 सीटों पर मतदान होगा, तो वहीं आखिरी यानी तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।

बारामूला में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनावी मैदान में खड़े 34 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, ऐसे में अब 40 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 415 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं। बारामूल एसी में सबसे अधिक कुल 25 उम्मीदवार हैं, तो वहीं अखनूर एसी में सबसे कम कुल 3 उम्मीदवार मैदान में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: हत्या-छेड़छाड़ और दुष्कर्म, चुनाव के पहले चरण के प्रत्याशियों में 36 पर चल रहे हैं मुकदमे

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के 90 सीटों के लिए 873 उम्मीदवार चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसको लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। वहीं, 10 सालों बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां भी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। विधानसभा चुनाव 2024 को भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन और पीडीपी सहित कई अन्य दल रोचक बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में 40 फीसदी से भी ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार, 57 साल में दूसरी बार कायम किया रिकॉर्ड

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर