J&K Election 2024: AAP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उतारे 40 स्टार प्रचार, CM केजरीवाल-मान समेत कई नेताओं के नाम शामिल
Jammu Kashmir Election 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सात सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। अरविंद केजरीवाल संजय सिंह मनीष सिसोदिया समेत कई आप के दिग्गज नेता जमकर प्रचार करेंगे। पुलवामा से फैयाज अहमद राजपोरा से मुद्दस्सर हुसैन को मैदान में उतारा है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के चुनावों में अपनी ताल ठोक दी है। पार्टी ने पहले चरण में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ जम्मू कश्मीर के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है।
इन स्टार प्रचारकों में शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सांसद राघव चड्डा, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह भी शामिल हैं।
चुनाव आयोग को सौंपी लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भारतीय चुनाव आयोग के सचिव को सौंप दी है। कुल चालीस प्रचारकों इस सूची में जम्मू कश्मीर के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह शिंगारी, एडवोकेट अप्पू सिंह भी शामिल हैं।वहीं आम आदमी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र पुलवामा से फैयाज अहमद, राजपोरा से मुद्दस्सर हुसैन, देवसर से शेख फिदा हुसैन, डूरु से मोहम्मद शफकत मीर, डोडा से मेहराज दीन मलिक, डोडा पश्चिम से यासीर शफी मट्टू और बनिहाल से मुद्दस्सर अजमत मीर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव
- पुलवामा-फैयाज अहमद
- राजपोरा-मुद्दस्सर हुसैन
- देवसर-शेख फिदा हुसैन
- डूरु-मोहम्मद शफकत मीर
- डोडा-मेहराज दीन मलिक
- डोडा- पश्चिम से यासीर शफी मट्टू
- बनिहाल-मुद्दस्सर अजमत मीर
Aam Aadmi Party announces the First list of 7 candidates for Jammu and Kashmir Assembly Election pic.twitter.com/G8b73JFQHQ
— ANI (@ANI) August 25, 2024
और उम्मीदवारों की सूची होगी जारी
जम्मू कश्मीर के दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के केबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी यहां सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह शिंगारी का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी उम्मीदवारों की सूची जारी होगी, जिसमें जम्मू के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी शामिल होंगे।यह भी पढ़ें- J&K Election: राजौरी से उम्मीदवार तय करने को लेकर टेंशन में भाजपा, टिकट नहीं मिला तो कई दिग्गज छोड़ देंगे पार्टी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।