Move to Jagran APP

Amit Shah in Jammu: 'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे, कभी बाहर नहीं आ पाएगा', किश्तवाड़ में बोले अमित शाह

Amit Shah in Jammu गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद यहां ​की महिलाओं को जो आरक्षण मिला है उसे नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस समाप्त करना चाहते हैं। वहीं मोदी जी महिलाओं के साथ गुर्जर पहाड़ी दलित और ओबीसी को भी आरक्षण का अधिकार देना चाहते हैं। जिस गठबंधन ने नेहरू-गांधी व अब्दुल्ला परिवार ने यहां आतंकवाद फैलाया वो फिर से आपका आशीर्वाद लेना चाहते हैं।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 16 Sep 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
Amit Shah in Jammu: किश्तवाड़ में अमित शाह बोले- मोदी सरकार में आतंक फैलाने की किसी की हिम्मत नहीं।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने विभाजन के दिन देखे, 1990 में आतंकवाद के दिन देखे। चंद्रिका शर्मा हों या परिहार बंधु हों...सभी ने कुर्बानियां दीं।

मैं आज इस क्षेत्र सहित जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा। 1990 की तरह आज भी प्रयास हो रहे हैं, यहां आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादें किए हैं कि उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे।

'आतंकवाद फैलाने की किसी की हिम्मत नहीं'

मैं आज आप लोगों को कहता हूं कि ये नरेन्द्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं है, भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए। मोदी जी ने जो 370 हटाई, वो अब इतिहास का पन्ना हो गई है। भारत के संविधान में अब धारा-370 के लिए कोई जगह नहीं रह गई है।

जम्मू कश्मीर में अब दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते हैं। झंडा सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा होगा। जम्मू-कश्मीर का ये चुनाव स्पष्ट रूप से दो ताकतों के बीच है। एक ओर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस है और दूसरी ओर भाजपा है।

'विकसित कश्मीर बनाना चाहते मोदी जी'

अमित शाह ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कहती है कि अगर हमारी सरकार बनी तो धारा-370 को वापस लाएंगे। पहाड़ियों और गुर्जर भाइयों को जो आज आरक्षण मिला है, वो धारा-370 के रहते ​नहीं मिल सकता था। एक ओर वे लोग आतंक से लैस जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं, तो दूसरी ओर मोदी जी 'विकसित कश्मीर' बनाना चाहते हैं।

'जब घाटी खून से लथपथ थी, तब आप कहां थे?'

गृहमंत्री ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का पोषक रहा है। जब-जब घाटी में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। याद कीजिए 90 के दशक को, मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी के साथ समझौता करके चुन कर आए। जब हमारी घाटी खून से लथपथ हो गईं तो आप कहां थे?

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: 'कुर्सी की हवस इतनी ज्यादा है...', महबूबा मुफ्ती ने NC के साथ गठबंधन न करने की बताई वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।