J&K Election 2024: अपनी पार्टी ने जारी की 24 उम्मीदवारों की सूची, अल्ताफ बुखारी छन्नपोरा से लड़ेंगे चुनाव
JK Election 2024 दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपनी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 25 सितंबर को दूसरे और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी अब छन्नपोरा से चुनाव लड़ेंगे। सोनवार सीट पर उमर अब्दुल्ला को हराने वाले मोहम्मद अशरफ मीर लालचौक से चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी जेकेएपी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी छन्नपोरा, श्रीनगर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम हसन मीर गुलमर्ग, बारामुला से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जिला श्रीनगर में दूसरे और जिला बारामुला मे तीसरे चरण में मतदान होना है।
सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी और गुलाम हसन मीर के चुनाव लड़ने की पुष्टि करते हुए अपनी पार्टी की संसदीय मामलों की समिति के अध्यक्ष दिलावर मीर ने गुरुवार को दूसरे व तीसरे चरण के लिए अपने 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
अशरफ मीर लाल चौक से लड़ेंगे चुनाव
वर्ष 2014 में सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने पीडीपी के टिकट पर अमीराकदल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। परिसमन की प्रक्रिया के दौरान अमीराकदल और सोनवार विधानसभा क्षेत्र को भंग कर, इन्हें दो नए विधानसभा क्षेत्रों लाल चौक और छन्नपोरामें पुनर्गठित किया गया है।सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी अब छन्नपोरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि वर्ष 2024 में सोनवार सीट पर उमर अब्दुल्ला को हराने वाले मोहम्मद अशरफ मीर लालचौक से चुनाव लड़ेंगे। अशरफ मीर हाल ही में संपन्न हुए लोसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार भी थे। वह लोसभा चुनाव हार गए थे।
ये उम्मीदवार यहां से लड़ेंगे चुनाव
जफर हबीब डार को शाल्टेंग सेंटर, मोहम्मद अशरफ पालपोरा को ईदगाह, सैयद मुजफ्फर रिजवी को बीरवाह, पूर्व मत्री गुलाम हसन मीर को गुलमर्ग, यावर दिलावर मीर को रफियाबाद, गुलाम मोहम्मद वार को साेपोर, शब्बीर अहमद लोन को बाराुमला, रियाज अहमद शेख को पट्टन, शब्बीर अहमद शाह को वागूरा करीरी से चुनाव लड़ेंगे।इम्तियाज अहमद पर्रे केा सोनावारी, राजा मंजूर को करनाह, मोहम्मद अमीन बट को कुपवाड़ा, अब्दुल रहीम वानी को लोलाब, डा नूरुद्दीन शाह को त्रेहगाम, मोहम्मद मुनव्वर ख्वाजा को लंगेट, मंजीत सिंह को विजयपुर एडवोकेट साहिल भारती को रामगढ़, एडवोकेट लवली मंगोल को सांबा, चौ यासिर अली को बनी, सैयद मंजूर हुसैन शाह को राजौरी और शाह मोहम्मद तांत्रे को पुंछ हवेली से उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार, कहा- विधानसभा सशक्त बनाने के लिए चुनाव लड़ना जरूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।