J&K Election 2024: बीजेपी ने जारी की नई लिस्ट, 15 उम्मीदवारों को मिला टिकट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। बीजेपी ने इससे पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। थोड़ी देर बाद इसे वापस ले ली। अब 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। जानिए कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नई लिस्ट जारी कर दी है। इस बार बीजेपी ने सिर्फ 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इससे पहले जारी लिस्ट में बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बीजेपी ने लिस्ट वापस ले ली।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
BJP releases amended list of 15 candidates for upcoming J&K Assembly elections pic.twitter.com/yUzU6lYrTB
— ANI (@ANI) August 26, 2024
इन उम्मीदवारों को यहां से मिला टिकट
- पाम्पोर- सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
- राजपोरा- अर्शीद भट्ट
- शोपियां- जावेद अहमद कादरी
- अनंतनाग- रफीक वानी
- अनंतनाग- सैयद वजाहत
- श्रीगुफवाड़ा- सोफी यूसुफ
- शानगुस अनन्तनाग पूर्व- वीर सराफ
- इन्दरवल- तारिक कीन
- किश्तवाड़- शगुन परिहार
- पाडेर-नागसेनी- सुनील शर्मा
- भदरवाह- दलीप सिंह परिहार
- डोडा- गजय सिंह राणा
- डोजा पश्चिम- शक्ति राज परिहार
- रामबाण- राकेश ठाकुर
- बनिहाल- सलीम भट्ट
यह भी पढ़ें- J&K Election 2024: कासिम चौधरी समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल, रविन्द्र रैना ने पार्टी मुख्यालय में किया स्वागत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।