Jammu Kashmir Election 2024: 'अबकी बार उमर नहीं मैं लड़ूंगा चुनाव', मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद फारूक अब्दुल्ला का एलान
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वह शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश को जब राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो मैं पद छोड़ दूंगा और उस सीट पर उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होना है।
फारूक अब्दुल्ला ने किया चुनाव लड़ने का एलान
चुनाव की तारीखों के एलान के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं ये चुनाव लड़ूंगा, उमर अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो मैं पद छोड़ दूंगा और उस सीट पर उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य का दर्जा चाहते हैं, न केवल एनसी बल्कि जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियां ऐसा चाहती हैं। यह भारत सरकार का वादा है कि पूर्ण राज्य का दर्जा होगा।दस साल बाद प्रतिनिधि चुनने का मिलेगा मौका: गुलाम नबी आजाद
देर आए दुरुस्त आए: उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कहा देर आए दुरुस्त आए, जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 1987-88 के चुनावों के बाद शायद यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कम समय में और कुछ ही चरणों में हो रहे हैं।इसके साथ ही अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग से पिछले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश में पुलिस और नागरिक प्रशासन में बड़े पैमाने पर हुए तबादलों पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा...यह राजनीतिक दलों के लिए निश्चित रूप से एक नया प्रयोग होगा। लेकिन जहां तक हमारी पार्टी का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस इस दिन के लिए तैयार थी और जल्द ही चुनाव प्रचार शुरू करेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर शर्मा ने कहा, जून 2018 में पीडीपी-भाजपा सरकार के गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले छह वर्षों से विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे थे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता शर्मा ने कहा..."हमें संदेह है कि यह सरकार भाजपा और उसकी बी, सी और डी टीमों की मदद कर रही है। चुनाव आयोग को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए और उनकी जांच करनी चाहिए तथा उन तबादलों को रोकना चाहिए जो उनके दिशा-निर्देशों के बाहर हैं।"
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग चुनावों की घोषणा के दिन केंद्र शासित प्रदेश में पुलिस और नागरिक प्रशासन में किए गए बड़े पैमाने पर फेरबदल पर गौर करेगा।यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, पढ़ें किस फेज में कहां होगी वोटिंग"हालांकि हम विधानसभा चुनाव कराने से पहले पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने पर जोर दे रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग की घोषणा एक स्वागत योग्य कदम है और हमें उम्मीद है कि आयोग बिना किसी भेदभाव के समान अवसर और पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।"